Whatsapp Sticker Search Feature : अब व्हाट्सएप्प यूजर्स को मिलेगी स्टिकर सर्च करने की आजादी

Whatsapp वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला ऑनलाइन मेसेंजर हैं। व्हाट्सएप्प की सफलता का मुख्य कारण समय के साथ कंपनी का लगातार अपडेट करना और इसका शानदार और आसान यूजर इंटरफेस भी है। वैसे तो Whatsapp के अलावा काफी सारे ऑनलाइन मैसेजेस आए और गए लेकिन Whatsapp को कोई टक्कर नही दे पाया। कई मेसेंजिंग एप्प्स जैसे कि Wechat आदि में काफी सारे शानदार फीचर्स दिन मिले लेकिन व्हाट्सएप का यूजर इंटरफेस ही कुछ ऐसा था कि इसे टक्कर देना आसान नहीं था। आज भी व्हाट्सएप समय-समय पर अप्डेट्स के जरिये अपने यूजर्स को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़े रखता है। हाल ही में Whatsapp एक नया फीचर लेकर आया हैं, तो चलिए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में

Whatsapp New Feature : अब व्हाट्सएप्प यूजर्स कर सकेंगे स्टीकर्स को सर्च करके सेंड

सोर्सेज से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया टीचर अपने एप्लीकेशन में ऐड किया है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आने के बाद अब यूजर्स कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। सरल भाषा में अगर इस नए फीचर को समझा जाए तो Whatsapp के इस नए फीचर के माध्यम से स्टिकर्स को आसानी से तलाश जा सकेगा। फिलहाल यह नया फीचर व्हाट्सएप बेटा वर्जन में है और टेस्टिंग पेज में है लेकिन जल्द ही इसे अपडेट के द्वारा सभी व्हाट्सएप यूजर्स को प्रदान किया जाएगा।

कैसे काम करेगा Whatsapp का नया Sticker Search फीचर?

Whatsapp पर हजारों ही नहीं बल्कि लाखों की तादाद में Stickers मौजूद है और उनका काफी सारी यूजर्स इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन अगर फेसबुक की तरह है व्हाट्सएप पर भी Stickers सर्च करके सेंड करने का ऑप्शन दे दिया जाए तो चैटिंग में आने वाला मजा दुगना हो जाएगा। फिलहाल व्हाट्सएप का यह नया फीचर टेस्टिंग फेज में है लेकिन जल्द ही इसे एंड्राइड में आईफोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। इसमें लोगों को Sticker सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा और जैसे ही सर्च बाहर में पहला शब्द डाला जाएगा उससे संबंधित Sticker यूजर्स को सजेस्ट किये जायेंगे, जिसे वह सामने वाले व्यक्ति को सजेस्ट कर सकेंगे।

Leave a Comment