WhatsApp Tips And Tricks In Hindi: व्हाट्सप्प इस समय का सबसे बेस्ट मेस्सेंजिंग एप है जिसके द्वारा किसी को भी आसानी से टेक्स्ट मैसेज, ऑडिओस, वीडियो, और डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में व्हाट्सप्प ने अपना पेमेंट फीचर भी लांच किया है, जिसके माध्यम से भीम-यूपीआई की तरह ही आसानी से पेमेंट भेजा जा सकता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सप्प का एक ऐसा फीचर भी है, जिसके द्वारा आप किसी भी नंबर को अपने डिवाइस में सेव किये बिना ही मैसेज भेज सकते हैं।
व्हाट्सप्प Disappearing Messages फीचर भी कर चुका है लांच
इससे पहले भी इस महीने की शुरुवात में Whatsapp ने Disappearing Messages फीचर को लांच किया था। इसकी यह खासियत है कि आपके Whatsapp में आने वाले मैसेजेज को एक हफ्ते के भीतर डिलीट अपने आप डिलीट कर देता था। यह बिल्कुल Gmail, Telegram और Snapchat पर मौजूद फीचर की तरह ही काम करता है। अगर आप इस फीचर को उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सप्प अकाउंट में जाकर इसे एक्टिव करना होता है। अगर आप Disappearing Messages फीचर को ऑन रखते हैं तो 7 दिनों के भीतर ही चैट अपने आप गायब हो जाएगी। अगर आप अपनी चैट को डिलीट नहीं होने देना चाहते हैं तो आपको इस फीचर को ऑफ रखना पड़ेगा।
इस तरीके से बिना सेव करें भेजें मैसेज
- इसके लिए सबसे पहले अपने डेस्कटॉप अथवा मोबाइल के वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें।
- अब https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी करके पेस्ट कर लें। लिंक पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस यूजर का नंबर एंटर कर लें जिसको आप मैसेज करना चाहते हैं।
- अब लिंक को ब्राउज़र में डालने के बाद एंटर करें। नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा और इसके नीचे मैसेज लिखा होगा।
- इसके बाद Message पर क्लिक करने पर आपको Looks like you don’t have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा मिलेगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड करके WhatsApp Web के द्वारा भी एक्सेस कर सकते हैं।
- इस ट्रिक के द्वारा एक बार में केवल एक ही यूजर को मैसेज किया जा सकता है और यह चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी।
इन तरीकों से भेज सकते हैं व्हाट्सप्प के द्वारा अपनी लोकेशन
अगर आप किसी को अपनी करंट लोकेशन भेज रहे हैं तो वह आपकी वो लोकेशन होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं। जबकि अगर आप लाइव लोकेशन भेजते हैं तो यह अपनी वो लोकेशन होगी जहां पर आप हैं परन्तु यह लोकेशन अपने मूव होने के साथ बदलती जाएगी। इसका मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है जबकि करंट लोकेशन फिक्स लोकेशन है। अगर आप भी नहीं जानते हैं WhatsApp पर कैसे भेजते हैं Location, तो यहां जानिए अपने इस सवाल का जवाब:
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना होगा
- इसके बात चैट के ऑप्शन में जाना होगा।
- अब जिसे अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करना होगा और उससे होने वाली चैट ओपन कर लें।
- यहां WhatsApp Chat में नीचे की ओर आपको पेपर क्लिप जैसा अटैचमेंट का आइकन दिख जायेगा, इसपर क्लिक कर लें।
- अब लोकेशन ऑप्शन को सेलेक्ट केर लें।
- अब आपको यहाँ Send Your Current Location और Share Live Location दो options दिख जायँगे, अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सलेक्ट करके भेज सकते हैं।
- अब लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद Send पर क्लिक कर लें।