Whatsapp Video Call Latest Update: आपको जल्द ही Whatsapp की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके लिए Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नये फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। अभी तक Whatsapp पर हम सिर्फ चार लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर सकते है, मगर आगे आप 4 से अधिक लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग करते नजर आ सकते हैं।
जब से कोरोना वारयस के चलते लोगों को अपने घरों से काम करना पड़ रहा हैं, तब से Zoom ऐप्प ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए Facebook भी अपने सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग व कॉलिंग एप Whatsapp में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। अगर Whatsapp के वीडियो कॉलिंग फीचर में बदलाव होता है, तो इसके बाद यह एप सीधे-सीधे Zoom, Skype जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप्स को चुनौती तो देगा। हाँ कुछ दिनों में Whatsapp में यूजर्स को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें- मौजूदा समय में आप Whatsapp के जरिए सिर्फ 4 लोगों से एक साथ वीडियो कॉलिग कर सकते हैं। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही Whatsapp में वीडियो कॉलिंग में पार्टिसिपेट की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस बात की पुष्टि Whatsapp के नए बीटा अपडेट के कोड से हुई है। जिसमें सबसे पहले iOS के रोल आउट हुए बीटा अपडेट कोड को सबसे पहले स्पॉट किया है। वहीं Android के रोल आउट हुए बीटा अपडेट कोड को भी स्पॉट किया गया है। जिससे यह साफ हो जाता है, कि Whatsapp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है।
इस कोरोना महामारी को देखते हुए वर्तमान में Zoom एप के जरिए हर दिन कई सारी कम्पनियाँ वीडियो कांफ्रेंस कर अपना काम कर रही हैं। Zoom एप के प्रीमियम वर्जन में एक साथ 500 लोग वीडियो और ऑडियो कॉलिंग पर जुड़ सकते हैं। इस एप में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन फीचर नहीं होने के कारण निजी जानकारी लीक्स होने की खबर सामने आई हैं। इसलिए इस एप को निजी जानकारी के संबंध में असुरक्षित माना जा रहा है। अगर इस बीच Whatsapp एक सुरक्षित फीचर के साथ सही तकनीक लेकर आता है, तो जरूर Whatsapp यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। देखना होगा Whatsapp अपने इन नये फीचर को कितने जल्द लेकर आता है और स्टेबल वर्जन में ये फीचर कब तक रोल आउट किये जाते हैं। इस विषय पर अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।
अगर आपने ध्यान दिया हो तो Whatsapp के लेटेस्ट बीटा में वीडियो व ऑडियो कॉलिंग के दौरान नया हेडर देखने को मिलता है, जिसमें आपको कनेक्शन एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के जरिए सिक्योर लिखा हुआ दिखाई देता है। इसके अलावा नये बीटा अपडेट में हिडेन कोड स्ट्रींग भी दिया गया है। इस कोड के जरिए स्ट्रींग बताता है कि आपका Whatsapp कॉल कितने लोगों के साथ जुड़ा हुआ है। हालांकि Whatsapp के इस नए कोड में सिर्फ हिंट दिया गया है।
अब देखना होगा Whatsapp अपने नये फीचर को कितने जल्द लोगों तक पहुँचाता है और इस बात का भी इंतजार रहेगा क्या Whatsapp के नये फीचर Zoom जैसे एप को टक्कर दे पाते है या फिर नहीं। हाँ लोगों को एक नया विकल्प जरूर मिल जाएगा।