Ram Leela 2020 Live Streaming: अयोध्या में शुरू हुई रामलीला; जानिए कब, कहाँ और कैसे देखें इसका लाइव टेलीकास्ट

Ram Leela 2020 Live Streaming, When, Where and How to Watch?: देश भर में आज से शारदीय नवरात्र 2020 (Navratri 2020) का शुभारंभ हो चुका है। इसी के साथ आज से भगवान राम की जन्‍मस्‍थली अयोध्या में रामलीला (Ayodhya Ram Leela) के मंच का आयोजन भी किया जा रहा है, इसे लेकर काफी लोग उत्साहित भी हैं। आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है। सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से इसका लाइव टेलीकास्ट (Ram Leela 2020 Live Telecast) देखा जा सकता है। इसका प्रसारण हिंदी के अलावा अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्‍थानी, हरियाणवी, बांग्‍ला समेत कुल 14 भाषाओं में किया जायेगा।

Ram Leela 2020 Live Streaming

When And Where to Watch Live Streaming of Ayodha’s Ramlila: कब और कहाँ देखें अयोध्या की राम लीला 

अयोध्या की राम लीला 17 अक्टूबर से 25 अक्‍टूबर तक आयोजित की जाएगी। रामलीला का सीधा लाइव प्रसारण 7 बजे से 10 बजे तक दूरदर्शन (DD National) पर किया जायेगा। सभी लोग अपने घर बैठ कर रामलीला का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके अलावा इसका रिपीट टेलीकास्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी राम लीला की लाइव स्ट्रीमिंग (Ram Lila 2020 Live Streaming) देखी जा सकती है।

Ram Leela 2020 Live Streaming: यहाँ देखें राम लीला का लाइव टेलीकास्ट:

Ayodhya Ram Leela 2020: अयोध्या की राम लीला में ये बॉलीवुड कलाकारों करंगे अभिनय

अयोध्या में रामलीला के मंचन में हापुड के सोनू डागर राम के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा मुखिया गुर्जर के पुत्र परिवंदर सिंह शत्रुघ्‍न के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड से बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में, असरानी नारद मुनि की भूमिका में, रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में, शाहबाज खान रावण की भूमिका में, राकेश वेदी विभीषण की भूमिका में, और रितु‍ शिवपुरी कैकेयी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अवतार गिल, राजेश पुरी, और सुरेन्द्र पाल अलग-अलग किरदारों की भूमिका में नजर आएंगे। कोविड-19 के वजह से राम लीला के दौरान सीमित कलाकार और व्यवस्था सम्बंधी लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि रामलीला आयोजन समिति के मुख्‍य संरक्षक दिल्‍ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा हैं।

राम लीला के प्रसारण के लिए भव्य एलईडी स्क्रीन मंच के ऊपर स्थापित की जाएगी

अयोध्या की रामलीला के प्रसारण लिए एक भव्य एलईडी स्क्रीन मंच के ऊपर स्थापित की जाएगी, जो रामायण के महाकाव्य को प्रतिबिंबित करेगी। प्रसार भारती के सीईओ शशि एस वेम्पती, ने अयोध्या के राम लीला के भव्य आयोजन के तस्वीरों को ट्वीट किया है, जिसमें लाइट और साउंड सिस्टम को अर्रेंगे करते हुए दिखाया गया है, ताकि प्रसारण के दौरान सहज अनुवाद और संवाद स्पष्ट हो सके। अयोध्या की इस रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

Leave a Comment