Who Created Aarogya Setu App: कोरोना वायरस से बचाव के चलते भारत में जहां हर जगह आरोग्य सेतु एप अनिवार्य हो गया था। वहीँ अब यह एप सवालों के घेरे में आ गया है। कुछ समय पहले एक आरटीआई में Aarogya Setu App से संबंधित कुछ जानकारियां मांगी गई। और इसका जवाब देने में नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (NIC) असमर्थ रही थी। इसके अलावा केंद्रीय सूचना आयोग ने एनआईसी से सवाल किया है कि उनकी वेबसाइट पर आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का नाम होने के बावजूद भी इस एप के डेवलपर के बारे में जानकारी देने में क्यों असमर्थ रहे हैं। इसके अलावा आयोग द्वारा चीफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर्स (CPIOs) के साथ साथ नेशनल ई-गवर्नेंस डिविज़न (NeGD), मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) और NIC को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग ऐप से संबंधित आरटीआई आवेदन का जवाब ने दे पाने पर नोटिस भेजा है।
Aarogya Setu App Controversy: जानिए क्यों हो रहा है आरोग्य सेतु एप पर विवाद
नेशनल इंफोर्मेटिक्स ब्यूरो(एनआईसी) एक गवर्नमेंट वेबसाइट डिज़ाइन करने वाली संस्था है जो आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आती है। NIC द्वारा जवाब में कहा गया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आरोग्य सेतु एप का डेवलपर कौन है और इस एप को कैसे बनाया गया है। इसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने उन्हें नोट भेजा था। बता दें कि इस बात की जानकारी सबसे पहले लीगल केस ट्रेसिंग वेबसाइट LiveLaw.in द्वारा दी गई थी। इस बारे में सूचना आयुक्त ने आदेश में कहा कि, “आयोग CPIO, NIC को आदेश देता है कि वह लिखित रूप से यह स्पष्ट कर दें कि वेबसाइट https://aarogyasetu.gov.in/ को gov.in डोमेन नेम के साथ कैसे क्रिएट किया गया, यदि उनके पास इसके बारे में कोई जानकारी थी ही नहीं।”
Aarogya Setu App Controversy Funny Meme: आरोग्य सेतु एप पर विवाद को लेकर ट्विटर पर हो रहे हैं फनी मीम वायरल
कोविड-19 के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को बढ़ावा दिया गया था। हवाई यात्राओं से लेकर मेट्रो और ट्रेनों में सफर से पहले इस एप को डाउनलोड करना अनिवार्य था। परन्तु हाल ही में सौरव दास नाम के एक शख्स ने चीफ इन्फॉर्मेशन कमिशन में शिकायत दर्ज करते हुए दवा किया कि उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को बनाने वाले के बारे में जानकारी के लिए NIC, CPIOs, NeGD और MeitY से संपर्क किया परन्तु किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अब आरोग्य सेतु एप पर विवाद को लेकर इंटरनेट पर खूब मीम्स बन रहे हैं। यहाँ देखें ट्विटर पर वायरल कुछ फनी मीम्स:
Creator Of Arogya Setu App #ArogyaSethuApp pic.twitter.com/PVXFW7V4Kp
— phunnyRabia (@PhunnyRabia) October 29, 2020
https://twitter.com/jewbale/status/1321681005183315968?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1321681005183315968%7Ctwgr%5Eshare_0&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fwho-created-aarogya-setu-app-funny-memes-jokes-goes-viral-47137%2F
Clarification issued on Aarogya Setu App. Aarogya Setu App is a product of Government of India built in collaboration with the best of the minds of Industry & Academia. Worlds largest contact tracing App, appreciated by WHO also. #SetuMeraBodyguard #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/mbhQ4pTuZw
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) October 28, 2020
People are trying to trace who made the #ArogyaSethuApp
Meanwhile #arogyasetuapp developers — pic.twitter.com/AsgD4NRD87— Komaal.says (@iikomaal) October 29, 2020
RTI activists: Who is the creator of #ArogyaSethuApp?
Government: It is an act of God. 🤣
— Darshit Sonker (@iamDSonker) October 29, 2020
People are confused who made the #ArogyaSethuApp
Deep down we all know it was Chintu : pic.twitter.com/ljELxS4Zsf— Ishita ❤️ (@ishistarx) October 29, 2020
Irony is that Arogya sethu app was built for tracing COVID-19 And Now everyone is tracing who build the App 🤣🤣🤣🤣#ArogyaSethuApp
— AMit RAina (@iamamitraina) October 29, 2020
#ArogyaSethuApp ke piche kon tha?
Mai thi..?
Tum thi..?
Mai thi…………tum thi……….kon tha??
HA KON THA????
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔— Adrita Dutta (@AdritaSFI_07) October 29, 2020
Who Created/Developed Aarogya Setu App: जानिए आरोग्य सेतु एप विवाद पर क्या कहा सरकार ने
इस विवाद के बाद सरकार ने बताया है कि राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC) ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के वॉलनटिअर्स के सहयोग से आरोग्य सेतु ऐप तैयार किया गया है। इसके अलावा माईजीओवी (MyGoV) और डिजिटल इंडिया के सीईओ अभिषेक सिंह के जवाब दिया है कि नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर Aarogya Setu एप को बनाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि यह एप रिकॉर्ड वक्त में तैयार किया गया है और इसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं है और यह पूरी तरह से पारदर्शी है। यह एप रिकॉर्ड 21 दोनों में तैयार किया गया था। Covid-19 वायरस रोकने में इस एप ने बहुत मदद की है।