Actress Pamela Mondal Video Viral: जानिए कौन हैं पामेला मंडल! जीवन परिचय, माता-पिता, पति 

Actress Pamela Mondal Video Viral: जानिए कौन हैं पामेला मंडल! जीवन परिचय, माता-पिता, पति 

पामेला मंडल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जिन्होंने बंगाली फिल्म, साउथ इंडियन मूवीज और इरॉटिक वेब सीरीज में काम किया है। इसके साथ ही यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और फैशन मॉडल भी है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 160K से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। तो आईए जानते हैं कौन है पामेला मंडल

जानिए पामेला मंडल कौन हैं?

पामेला मंडल का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिले में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है। Pamela Mondal भारतीय सिनेमा की एक खूबसूरत अभिनेत्री है जो फिल्मो में बोल्ड सीन देने के लिए फेमस हैं।

जानिए कौन हैं पामेला मंडल

इन्होने ने अपने स्कूल शिक्षा और कॉलेज कोलकाता से ही किये हैं। अपने कॉलेज पूरे हो जाने के बाद इन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिल्मों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। साल 2009 में बंगाली फिल्म ‘कालबेला’ से अपने करियर की शुरुआत की। ये अब तक कई भारतीय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों, विज्ञापन शूट और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। 

Also Read  Chetna Raj Death, फेमस कन्नड़ अभिनेत्री Chetna Raj की प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुई मौत, वजन कम कराने के लिए कराई थी सर्जरी

पामेला मंडल  की बहिन का क्या नाम हैं ?

पामेला मंडल  की बहिन का नाम  रुमेला मंडल हैं। 

पामेला मंडल कितने साल की हैं?

पामेला मंडल की उम्र 2023 में 31 साल है उनका जन्म 17 अप्रैल 1992 को हुआ था। 

पामेला मंडल की माँ का क्या नाम  हैं?

 पामेला मंडल की मां का नाम मनिका मंडल है। 

पामेला मंडल के पिता का क्या नाम  हैं?

पामेला मंडल के पिता का प्रबीर मंडल हैं। 

पामेला मंडल का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं?

पामेला मंडल का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। वह एक सिंगल महिला हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं और शादी के बारे में अभी नहीं सोच रही हैं।

Pamela Mondal ने कोनसी Web Series में काम किया हैं?

Pamela Mondal में कई लोकप्रिय इरॉटिक वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने साल 2019 में “घपा घप” पहली वेब सीरीज की थी। इस वेब सीरीज में इन्होंने कई सारे हॉट एंड बोल्ड सीन दिए। इसके बाद उन्होंने उल्लू की फेमस वेब सीरीज “पलंग तोड़ और गन्दी बात” में भी अपना जलवा दिखाया हैं। 

Also Read  Mrunal Thakur - हवा में उड़ती रेड शर्ट में मृणाल ठाकुर हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

पामेला मंडल महीने का कितना कमा लेते है?

पामेला मंडल वेब सीरीज में काम करके  हर महीने लगभग ₹60000 तक कमा लेती हैं। इसके अलावा वो tv ads और सोशल मीडिया पर विज्ञापन कर के भी कमाती हैं। इनकी सालाना कमाई लगभग 10 लाख रुपए बताई जाती हैं। 

Pamela Mondal के पास कौनसी कार हैं? 

Pamela Mondal के पास Hyundai Verna कार हैं। 

Pamela Mondal वायरल वीडियो 

पामेला मंडल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट फोटोज अपलोड करने के लिए फेमस है। हाल ही में इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक वेब सीरीज मूवी का शॉर्ट क्लिप वीडियो अपलोड किया है जिस पर अब तक 25000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ShemarooMe (@shemaroome)

इस वीडियो में Pamela Mondal ग्रीन कलर की मिनी स्कर्ट और ग्रीन मैचिंग का डीप नैक टॉप पहने नजर आ रही है। इस वीडियो में Pamela Mondal डाइनिंग टेबल पर खड़ी होकर हॉट डांस करती हुई दिख रही है। अगर उनका यह वीडियो आपको भी पूरा देखना है तो आप उनकी वेब सीरीज ‘Deceptive Diva’ देख सकते हैं। 

Also Read  Wrestler Performing Pushpa Trend - WWE में पहुंचे इंडियन रेसलर ने अपने अपोनेंट को पुष्पा वाले ट्रेंड में हराया, “झुकेगा नहीं साला” -

Pamela Mondal Instagram – Click Here

ये भी देखे – Shalini Talwar: कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह के साथ खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता!

Leave a Comment