Aditi Arya: कौन है अदिति आर्या जो बनी है बिजनेसमैन घराने की बहू!
Who is Aditi Arya: पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, दरअसल 30 वर्षीय अदिति आर्या (Miss India Aditi Arya) एक बड़े बिजनेसमैन घराने की बहू बनी है और इस वजह से यह सोशल मीडिया पर काफी सर्च की जा रही है।
अदिति आर्या ने रचाई जय कोटक के साथ शादी!
दरअसल साल 2015 की मिस इंडिया रह चुकी अदिति आर्या की मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के फाउंडर उदय कोटक के बेटे और Kotak 811 के को-हेड जय कोटक के साथ बड़े ही धूमधाम से शादी हुई, 32 वर्षीय जय कोटक (Jai Kotak) की शादी में बिजनेस सेक्टर की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई।
इस दौरान एशिया का सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और इनकी पत्नी नीता अंबानी भी नज़र आईं। अदिति और जय की शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में सभी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई, हालांकि शादी की कुछ रश्मे उदयपुर में भी हुई थी।
यूएस से हासिल की है MBA की डिग्री!
बता दे अदिति आर्या एक मॉडल होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी है और इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद इन्होंने साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, हालांकि फिर एक्ट्रेस अपनी MBA की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूएस चली गई थी।
View this post on Instagram
पिछले साल 2022 में ही इन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स की येल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद ये वापस इंडिया लौट आई और अब अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक के साथ इनकी शादी हो गई है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लगीं Aditi Arya
अपनी शादी की तस्वीरों में अदिति आर्या (Aditi Arya Wedding Pics) बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, इस दौरान इन्होंने लाल कलर का एक बेहद ही खूबसूरत जोड़ा पहना हुआ है वही उनके पति जय कोटक ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है, यह कपल एक साथ काफी प्यारा लग रहा है और सोशल मीडिया पर अदिति आर्या को शादी के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं।
साल की शुरुआत में किया था इंगेजमेंट का खुलासा!
बता दे अदिति आर्या और जय कोटक साल 2023 की शुरुआत में ही अपने रिलेशन का खुलासा कर चुके हैं, दरअसल मई के महीने में जब अदिति ने अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की थी, तब उस दौरान जय कोटक ने उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मेरी मंगेतर अदिति ने आज येल यूनिवर्सिटी से MBA पूरा कर लिया है, आप पर बेहद गर्व है’।
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं अदिति आर्या!
अदिति आर्या ने अपने करियर की शुरुआत (Aditi Arya Movie) मॉडलिंग से की थी साल 2015 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद इन्होंने तमिल फिल्म ‘इसम’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद इन्होंने अनलॉक, सेवन और स्पॉटलाइट 2 जैसी फिल्मों में काम किया, वही साल 2021 में इन्होंने रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड फिल्म ’83’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा।
इन सब के अलावा अदिति आर्या सोशल मीडिया (Aditi Arya Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर वहां तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, इसी बीच इन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिन पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें अदिति आर्या को इंस्टाग्राम( Aditi Arya Instagram) पर 343k से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो रहे हैं।
Aditi Arya Instagram – Click Here
ये भी देखे – Shalini Talwar: कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह के साथ खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता!