Who is Aditya Dhar : यामी गौतम के पति आदित्य धर कौन हैं

बॉलीवुड को ग्लैमरस अक्ट्रेड यामी गौतम ने हाल ही में चोरी चुपके शादी कर ली। कल अर्थात 4 जून के दिन उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की ओर यह तस्वीरें अपलोड होते ही इंटरनेट पर तेजी से फैलने लगी। तस्वीरों के अपलोड होने से पहले कोई खबर भी नहीं थी कि यामी गौतम शादी कर रही है लेकिन यामी ने शादी करने के बाद सोशल मीडिया के द्वारा इसकी घोषणा की। तस्वीरें साझा करने के तुरंत बाद ही यामी गौतम को उनके फैंस और दुनिया भर के सितारे बधाइयां देने लगे। लेकिन अब भी अधिकतर लोग नही जानते कि ‘यामी गौतम के पति आदित्य धर कौन हैं’ (Who is Aditya Dhar) तो चलिए इसी बारे में बात करते हैं।

Who is Aditya Dhar : यामी गौतम के पति आदित्य धर कौन हैं?

इस बात में कोई दो राय नहीं कि यामी गौतम अपने करियर में काफी सारी बेहतरीन फिल्में जैसे कि सनम रे और URI – The Surgical Strike आदि में काम कर चुकी है जिसकी वजह से उन्हें ना केवल देश मे बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। यामी गौतम ने अचानक से शादी कर ली और इसके बारे में काफी कम लोगो को जानकारी थी। अपनी शादी की तस्वीरें यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे के इंस्टाग्राम आदि पर साझा की है और इन तस्वीर को आप भी नीचे देख सकते हैं। यामी गौतम के पति भी वैसे तो कम लोकप्रिय नहीं है लेकिन उनके बारे में आप भी काफी सारे लोग नहीं जानते हैं।

दरअसल यामी गौतम के पति का नाम आदित्य धर है और वह और कोई नहीं बल्कि फ़िल्म URI : The Surgical Strike के डायरेक्टर हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी और कहा जा सकता हैं कि आदित्य ने इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू किया है। आदित्य का जन्म दिल्ली में 12 मार्च 1983 को हुआ हैं। आदित्य ने केवल एक डायरेक्टर बल्कि एक लेखक और लिरिक्स राइटर भी हैं। एक इंटरव्यू के अनुसार आदित्य 2006 में मुंबई आए थे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी और काफी सारी सफल फिल्मों में काम किया था लेकिन डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने पहली बार विकी कौशल व यामी गौतम की फिल्म उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था। URI : The Surgical Strike के लिए आदित्य को Best Director का अवार्ड भी मिला हैं।

Leave a Comment