Arishfa Khan Viral Video: जानिए कौन हैं अर्शिफा खान! जीवन परिचय, माता- पिता, पति 

Arishfa Khan Viral Video: जानिए कौन हैं अर्शिफा खान! जीवन परिचय, माता- पिता, पति 

अर्शिफा खान आज के जमाने में इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा फेमस सेलिब्रिटी में से एक मानी जाती है। इन्होंने बहुत कम उम्र के अंदर ही टीवी की दुनिया और सोशल मीडिया दोनों पर अपनी खूबसूरती से लाखो लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। आज भले ही अर्शिफा खान सोशल मीडिया की क्वीन कही जाती हो लेकिन इन्होंने अपना नाम कम उम्र में टीवी में काम करके काम लिया था। तो जानते हैं अर्शिफा खान कौन है?

अर्शिफा खान कौन हैं!

अर्शिफा खान का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन है वह भी इनकी तरह इंस्टाग्राम पर एक इनफ्लुएंसर है। यह एक मुस्लिम परिवार से तालुक रखती है और इन्होंने छोटी सी उम्र के अंदर ही टीवी जगत में काफी नाम कमा लिया है। इन्होंने संजय दत्त की फिल्म “साहब बीवी और गैंगस्टर 3” में भी काम किया था। इसके अलावा यह पंजाबी म्यूजिक में भी काम कर चुकी हैं। इनका पंजाबी सांग “Yaara” काफी ज्यादा हिट रहा और इस पर 360 मिलियन Views आ चुके हैं। 

Also Read  उर्वसी लाल ड्रेस में लग रही है एकदम परी हो रहा है इनका विडिओ वायरल जानिए आप भी इसका राज : - 

जानिए कौन हैं अर्शिफा खान

Arishfa Khan Career / Tv Show List –

Arishfa Khan ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में कर दी थी। इन्होंने मात्र 9 साल की उम्र के अंदर ही कलर टीवी के शो ‘छल-शेह और मात’ में अभिनय किया था। इस शो के अंदर इनकी कोई मुख्य भूमिका नहीं थी इसलिए इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। 

उसके बाद इन्होंने अपना दूसरा टीवी शो “वीर की अरदास वीरा” जो स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ, इस शो में Arishfa Khan को मुख्य भूमिका में देखा गया। इसमें उन्होंने गुंजन नाम की लड़की का किरदार निभाया था। उन्हें स्टार प्लस के ही दूसरे फेमस धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें” में देखा गया था। इन्होने पापा बाय चांस और उतरन धारावाहिक में भी मुख्य भूमिका निभाई है। लेकिन अब टीवी सीरियल्स में ज्यादा ये सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। 

अर्शिफा खान के Instagram पर कितने Followers हैं। 

अर्शिफा खान के Instagram पर 30.5m से ज्यादा Followers हैं। यह इस वक्त इंस्टाग्राम की सुपरस्टार मानी जाती है। 

अर्शिफा खान का बॉयफ्रेंड/पति कौन है?

अर्शिफा खान के बॉयफ्रेंड को लेकर कहा जाता है कि इनका दानिश ज़हन के साथ अफेयर चल रहा था लेकिन 20 दिसंबर 2018 को दानिश ज़हन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। फिलहाल माना जा रहा है अर्शिफा खान टिकटोक स्टार लकी डांसर (Lucky Dancer) को डेट कर रही है। 

Also Read  Katrina Kaif Wedding Look - पेस्टल साड़ी वाले ट्रेंड में नज़र आयी कटरीना कैफ, फोटोज ने मचाया तहलका।

Arishfa Khan की हाइट कितनी है?

Arishfa Khan की हाइट 4’8″ है। 

अर्शिफा खान की आयु कितनी है?

अर्शिफा खान की उम्र 2023 में 20 साल हो चुकी हैं। इनका जन्म 3 April 2003 को हुआ था। 

अर्शिफा खान की बहन का नाम क्या है?

अर्शिफा खान की एक बहन हैं जिसका नाम अरिशा खान (Aarish Khan) है। 

अर्शिफा खान की माँ का नाम क्या है?

अर्शिफा खान की माँ का नाम अर्शि नाज हैं। 

अर्शिफा खान की सालाना कमाई कितनी है?

अर्शिफा खान की सालाना कमाई 15 लाख रुपए बताई जाती है। अर्शिफा खान कम उम्र से ही टीवी में काम कर रही है और इंस्टाग्राम पर एक सुपरस्टार भी है। इन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं, जिस हिसाब से इनकी कुल संपत्ति लगभग 7 करोड रुपए बताई जाती है। 

Also Read  Parag Desai: पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन: बाघ बकरी चाय के मालिक की चौंकाने वाली मौत

अर्शिफा खान वायरल वीडियो –

अर्शिफा खान अपने इंस्टाग्राम पर कॉमेडी लिप सिंगिंग वीडियो बनाती है। जिन पर लाखों की तादाद में लाइक और कमेंट आते हैं। लेकिन इन दिनों इनका एक डांस मूव इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में अर्शिफा खान ने ब्लू जीन्स और ब्लू टॉप के साथ वाइट शूज पहने “Leke Prabhu Ka Naam” गाने पर डांस कर रही हैं। इसके बाद हर कोई यही कह रहा है की अर्शिफा खान एक अच्छी कलाकार के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी है। इनके इस वीडियो पर अब तक 2.8 मिलियन व्यूज आ चुके है। 

Arishfa Khan Instagram – Click Here

ये भी देखे – Web Series Actress Mahi Kaur: जानिए कौन हैं माही कौर! जीवन परिचय, माता-पिता, पति

Leave a Comment