Ashnoor Kaur: नए घर की मालकिन बनी अशनूर कौर, जानिए कौन हैं अशनूर कौर! मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! 

Ashnoor Kaur: नए घर की मालकिन बनी अशनूर कौर, जानिए कौन हैं अशनूर कौर! मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! 

Ashnoor Kaur New House: मशहूर टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने काफी कम वक्त में टीवी जगत में अपनी खास पहचान बनाई है, एक्ट्रेस महज 19 साल की है और अब तक तमाम टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। अशनूर ने महज 5 साल की उम्र में ‘झांसी की रानी’ से बतोर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद इन्होंने (Ashnoor Kaur Tv Shows) ये रिश्ता क्या कहलाता है, साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और पटियाला बेब्स जैसे कई सीरियस में काम किया हैं। 

Also Read  एक बार फिर पूनम पांडेय हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, पूनम पांडेय के ऊप्स मोमेंट ने फेन्स के छुड़ाए पसीने, देखिये पूनम पांडेय का ऊप्स मोमेंट वायरल वीडियो

इसी बीच अशनूर कौर नए घर की मालकिन बनी है, दरअसल हाल ही में अशनूर कौर ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है, एक्ट्रेस ने अपने नए घर के गृह प्रवेश फंक्शन की झलकियां फैंस के साथ भी शेयर की हैं, जिसमें अशनूर बेहद खुश नजर आ रही हैं। 

जानिए कौन हैं अशनूर कौर

अशनूर कौर ने खरीदा नया घर! 

बता दे अशनूर कौर ने मुंबई की एक ऊंची इमारत में एक अपार्टमेंट खरीदा है और हाल ही में इन्होंने गृह प्रवेश किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोस में अशनूर कौर के पूजा करने के बाद काटती हुई नजर आई और इस दौरान इन्होंने अपने परिवार वालों के साथ जमकर डांस भी किया। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

नए घर की झलकियां को शेयर करते हुए अशनूर करने के ऑप्शन में लिखा ‘हम एक घर खरीदते हैं लेकिन इसे घर बनाने के लिए परिवार की जरूरी होती है, पूजा, नाच-गाने और खुशी के साथ हम अपने नए घर में प्रवेश करते हैं’। सोशल मीडिया की रिपोर्ट में अशनूर कौर के इस नए घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। 

Also Read  Actress Ashnoor Kaur Video Viral: जानिए कौन हैं अशनूर कौर! जीवन परिचय, माता-पिता 

सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी! 

बता दें अशनूर कौर ने अपने नए घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम (Ashnoor Kaur Instagram) पर शेयर की हैं और इन्हें देने देखने के बाद उनके चाहने वाले और सेलेब्स नये घर के लिए बधाइयां दे रहे हैं। बता दे आशनूर कौर को इंस्टाग्राम पर 9.7 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।  

Ashnoor Kaur Instagram – Click Here

ये भी देखे – Web Series Actress Garima Jain Video Viral: जानिये कौन हैं गरिमा जैन! जीवन परिचय, माता- पिता 

Leave a Comment