Baani Sandhu Viral Video: अलीज़ा सहर और गुनगुन गुप्ता के बाद अब हुआ इस एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक! यहां देखें Baani Sandhu वायरल वीडियो?
Baani Sandhu Viral Video: सोशल मीडिया ऐसी चीज है जो रातों-रात किसी को भी सुपरस्टार बना सकती है, वही दूसरे पल उसे पूरी दुनिया में बेइज्जत भी कर सकती है। पिछले कुछ समय में कई मामले सामने आए हैं जिसमें सोशल मीडिया मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता और अलीज़ा सहर जैसी कई एक्ट्रेसेस के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं।
अब इसी बीच एक और मशहूर एक्ट्रेस का एमएमएस वीडियो लीक हो गया है, जिसकी वजह से वह कई परेशानियों में घिर गई हैं, बता दे अब जिनका निजी वीडियो सामने आया है वह कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी एक्ट्रेस बानी संधू है।
वायरल हुआ Baani Sandhu का MMS Video!
दरअसल पंजाब की प्रसिद्ध मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर बानी संधू का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक (Baani Sandhu MMS Video) हो गया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं। रुपिंदर कौर संधू उर्फ बानी संधू अपने इस वीडियो के चलते कई तरह की परेशानियों में घिरती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही पंजाबी कुड़ी का ये वीडियो असली है या नकली! इस बारे में अभी उनकी तरफ से कोई बात नहीं कही गई है, वही फैंस भी एक्ट्रेस से इस वीडियो की सच्चाई के बारे में जानना चाहते हैं।
पंजाब के तमाम सिंगर के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस बानी संधू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है जिस वजह से उनकी ये MMS वीडियो (Baani Sandhu Viral Video) भी तेजी से फैलती जा रही है। खैर वायरल वीडियो को लेकर एक्ट्रेस का बयान आना अभी बाकी है।
इन मशहूर गानों में काम कर चुकी हैं Baani Sandhu!
बता दे बानी संधू का जन्म सन् 1993 को अमृतसर पंजाब में हुआ था, इन्हें बचपन से ही मॉडल और एक्ट्रेस बनने का शौक था और 5 वर्ष की उम्र में इन्होंने इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया। इनके कई गाने तो ऐसे हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में धूम मचाई है, जिसमें 8 पर्चे, सरपंची, फुलकारी, माझे वाले, पिस्टोल, अग्ग अत्त कोका केहर और पंजाबन जैसे सुपरहिट गाने शामिल है।