Who Is Pavitra Punia: कौन है पवित्रा पुनिया जिसकी ‘बिग बॉस 14’ में होगी ग्लैमरस एंट्री! यहाँ देखें कुछ #Hot तस्वीरें!

Who Is Bigg Boss 14 Contestant Pavitra Punia: बिग बॉस 14 शनिवार 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस वजह से फैंस तो काफी उत्साहित हैं ही, साथ ही ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेने वाले कंटेस्‍टेंट्स की भी काफी चर्चा हो रही है। उन ही कंटेस्‍टेंट्स में से एक नाम पवित्रा पुनिया का भी आ रहा है। यदि आप नहीं जानते हैं कि पवित्रा पुनिया कौन है? तो बता दें कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक टीवी ऐक्‍ट्रेस और मॉडल हैं, जो रियलिटी शो स्पिलिट्जविला सहित गीत, लव यू ज़िन्दगी, ये है मोहब्बतें, नागिन 3 जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं। उनके हॉट अवतार के दीवानों की पहले से कोई कमी नहीं रही है। तो देखना होगा आगे वह किस तरह से अपने फैंस को आकर्षित करती है, यह कुछ ही हफ़्तों में पता चल जायेगा।

Who Is Pavitra Punia: पवित्रा पुनिया कौन है?

पेशे से पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ऐक्‍ट्रेस और मॉडल है। उन्होंने साल 2009 में टीवी पर ‘स्‍प्‍ल‍िट्सविला 3’ रियलिटी शो से डेब्यू किया था।  दिल्ली की रहने वाली पवित्रा शुरुवात में आईपीएस ऑफिसर बनने के सपने देखती थी। परन्तु एक्टिंग में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गयी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक शो का हिस्सा बनती गयी।

Also Read  एक बार फिर पूनम पांडेय हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, पूनम पांडेय के ऊप्स मोमेंट ने फेन्स के छुड़ाए पसीने, देखिये पूनम पांडेय का ऊप्स मोमेंट वायरल वीडियो

पवित्रा का जन्म स्थान क्या है और उनका बचपन कैसे बीता? 

पव‍ित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है। उसका जन्म 22 अगस्‍त 1988 में यूपी के बागपत जिले में हुआ, लेकिन बाद में उनकी परवरिश दिल्‍ली में हुई है। उनके परिवार में उनके माता पिता के अलावा एक भाई भी है जिसका नाम अनुराग सिंह है। पव‍ित्रा का बचपन बाकियों की तरह ही पढाई-लिखाई में बीता। उनकी स्कूलिंग दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में हुए थी। उन्होंने हॉस्‍प‍िटैलिटी में डिप्‍लोमा किया है। उनका सपना आईपीएस ऑफिसर बनने का था, जिसके लिए उन्‍होंने करीब डेढ़ साल तक यूपीएससी की तैयारी भी की।

पवित्रा पुनिया पोलुलर कैसे हुई?

पवित्रा हॉस्‍प‍िटैलिटी से डिप्‍लोमा के दौरान ही मॉडलिंग किया करती थी। उन्होंने साल 2009 में स्‍प्‍ल‍िट्सविला 3′ रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया। उनका बोल्ड लुक लोगों को भा गया, और वह रातों रात ही चर्चा में आ गयी। इसके बाद उन्‍होंने ‘गीत- हुई सबसे पराई’ से एक्टिंग में डेब्यू किया। बाद में उन्हें पहला लीड रोल ‘लव यू जिंदगी’ में सिद्धार्थ शुक्‍ला के अपोजिट मिला था। नागिन 3′ में उन्होंने पॉलमी रॉय का किरदार निभाया। अभी तक के एक्टिंग करियर में वह हर तरह के रोल कर चुकी है। सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ भी उनके रोमांस की चर्चाएं है। इसके अलावा ‘ये है मोहब्बतें’ में उन्होंने नेगेटिव रोल भी किया था। इसके अलावा ‘डायन’ के रोल में भी खूब जलवे बिखेर चुकी है। आखिरी बार वह बच्चों के पॉप्‍युलर शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ में भी विलेन के रूप में नजर आयी थी।

Also Read  Rashmika Mandanna वायरल वीडियो में ऊप्स मोमेंट में फंसी: यहां देखें

पवित्रा पुनिया के रिलेशनशिप के बारे में कुछ बताएं?

पवित्रा पुनिया एक समय में सिद्धार्थ शुक्‍ला को डेट करने के वजह से चर्चा में थी। पर्दे पर भी वह सिद्धार्थ के साथ ‘लव यू जिंदगी’ में रोमांस करते हुए नजर आयी थी। साल 2009 में वह ‘स्प्लिट्सविला 3’ के कंटेस्‍टेंट पारस छाबड़ा को भी डेट करते हुए नजर आयी थी। यहाँ तक कि पवित्रा ने पारस के प्यार के लिए बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी से अपनी सगाई तोड़ दी थी।

पवित्रा पुनिया अब तक किन-किन टीवी शोज में काम कर चुकी है?

पवित्रा पुनिया अभी तक 20 टीवी सीरियल्‍स और शोज में काम कर चुकी हैं जो स्‍प्‍ल‍िट्सविला 3, गीत- हुई सबसे पराई, जी ले ये पल, लव यू जिंदगी, संवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, वेलकम- बाज़ी मेहमान नवाजी की, बॉक्‍स क्रिकेट लीग-1, डर सबको लगता है, बॉक्‍स क्रिकेट लीग-2, कवच… काली शक्‍त‍ियों से, गंगा, ससुराल सिमर का, बॉक्‍स क्रिकेट लीग-3, कलीरें, रूप- मर्द का नया स्‍वरूप, नागिन 3, डायन, बॉक्‍स क्रिकेट लीग-4, बालवीर रिटर्न्‍स है।

Also Read  Anjali Arora: अंजलि अरोड़ा की हॉट तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, हर कोई हो गया फैन 

यहाँ देखें पवित्रा पुनिया के कुछ ग्लैमरस तसवीरें

Who Is Bigg Boss 14 Contestant Pavitra Punia

Who Is Bigg Boss 14 Contestant Pavitra Punia

Who Is Bigg Boss 14 Contestant Pavitra Punia

Who Is Bigg Boss 14 Contestant Pavitra Punia

अगर आप पवित्रा पुनिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना कहते हैं तो उनकी इंस्टाग्राम आईडी @pavitrapunia_ पर जाकर फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment