Fiza Chaudhary Viral Video: जानिये कौन हैं फिजा चौधरी! जीवन परिचय, पति
फिजा चौधरी एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। फिजा चौधरी ने कई सारे हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। वह अपने हॉट और बोल्ड लुक के कारण हमेशा इंटरनेट पर छाई रहती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इनका प्राइवेट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस कारन वो इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
जानिये फिजा चौधरी कौन हैं?
फिजा चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इसके बाद उनका पूरा परिवार हरियाणा के हिसार जिले में आकर बस गया। फिजा चौधरी ने अपनी स्कूल शिक्षा हरियाणा से ही पूरी की और उसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री की है। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन भी है
Fiza Chaudhary को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। लेकिन उनके परिवार नहीं चाहते थे कि फिजा मॉडल बने इसलिए उन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए टिकटोक सहारा लिया और यहां वह लिप सिगिंग और डांसिंग वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थी। इसके बाद इनके वीडियो टिकटोक पर काफी तेजी से वायरल होने लगे और इनको हरियाणवी गानों में काम करने का ऑफर मिल गया
फिजा चौधरी कितने साल की हैं?
फिजा चौधरी साल 2023 में 25 साल की हो गई हैं। इनका जन्म साल 1998 में हुआ था।
फिजा चौधरी सालाना कितना कमाती हैं?
फिजा चौधरी मुख्यतः हरियाणवी गानों में काम करती है। यह एक गाने में काम करने का लगभग 50000 से 60000 तक लेती है। Fiza Chaudhary साल का लगभग ₹4 लाख तक कमा लेती है। ये सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रोमशन से भी पैसा कमाती हैं
फिजा चौधरी का बॉयफ्रेंड /पति कौन हैं?
फिजा चौधरी अभी अविवाहित है और उनका कोई पति नहीं है। वो अभी सिंगल है उन्होंने कभी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कोई सार्वजनिक रूप से कभी कोई बात नहीं की हैं।
फिजा चौधरी के पास कोनसी कार हैं?
फिजा चौधरी के पास महिंद्रा थार हैं।
Fiza Chaudhary की हाइट कितनी हैं?
Fiza Chaudhary की हाइट 5 फ़ीट 6 इंच हैं।
Fiza Choudhary की फेमस गाने कौन कौन से हैं?
Fiza Chaudhary का पहला हरियाणवी सॉन्ग “Syahi” था जो उन्होंने खासा आला चाहर के साथ किया था। इसके बाद साल 2020 में ”Heer” गाने में नजर आई जो हिट रहा और Fiza Chaudhary हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरता हुआ नया नाम बन गई। इसके बाद कई हिट गाने दिए है जिसमे Gehna Ki Thar, Bullet Pe Gediyan, Court Me Goli जैसे गाने शामिल हैं।
Fiza Chaudhary के इंस्टाग्राम पर कितने फोल्लोवेर्स हैं?
Fiza Chaudhary के इंस्टाग्राम पर 404 posts और 1.5M followers हैं।
फिजा चौधरी वायरल वीडियो –
फिजा चौधरी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर इनके चाहने वाले दिल खोल कर इन पर अपना प्यार लुटाते हैं। लेकिन इन दोनों फिजा चौधरी अपने एक वायरल वीडियो की वजह से इंटरनेट पर सर्च की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही Fiza Chaudhary ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था।
View this post on Instagram
इस वीडियो में Fiza Chaudhary व्हाइट फ्लावर वाली कलरफुल मिनी फ्रॉक में दिख रही है। जिसमें उनके टोंड लेग्स को देखकर हर कोई उनकी हॉटनेस पर मरा जा रहा है। इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर के हाई हील सैंडल और साथ में वाइट कलर का हैंडबैग भी कैर्री किया है। उनका ये Proper Patola लुक्स देख हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना बन गया। उनका यह वीडियो अब तक 1.7 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है।