गामा पहलवान:- भारत की शान गामा पहलवान के बारे में हम जानते है कौन था गामा पहलवान गामा पहलवान वह व्यक्ति था जो एक बार में दंडबैठक और हजारो एक्सरसाइज किया करता था। और इनकी डाइट का तो कहना ही क्या था इनकी डाइट प्रकार से थी की बड़े बड़े ख्वडको के तो छके छूट जाया करते थे। इस प्रकार से थे हमारे गामा पहलवान गामा पहलवान ने 50 वर्ष तक कुश्ती लड़ी थी। पहलवान ने भारत से लेकर ब्रिटेन तक के पहलवानो को चेलैंज कर रखा था।
लेकिन कभी किसी ने इन का मुकाबला भी नहीं कर सका था इन होने अपने जीवन काल में एक भी कुस्ती नहीं हारी थी। इन के सामने बड़े से बड़े कुस्ती के पहलवान आने से डरते थे। भारत देश में एक से बढ़ कर एक पहलवान हुए जिन्होंने दुनिया में अपना नाम रोशन किया िनी में से एक पहलवान है जो गामा पहलवान था गामा पहलवान को द ग्रेट गामा के नाम से भी जाना जाता है।
इन का जन्मदिवस 144 वा जो हाल ही में गया है 22 मई 2022 को इन का 144 व जन्म दिवस भी मनाया गया है। इन्होने अपने 50 साल कुस्ती को दिए थे। और इनहोने काफी साडी ख़िताबे जीती है और दुनिया में अपनी एक अलग से पहचान बनाई है बतया जाता है की इन का अंतिम का समय काफी तंगी से गुजारा है।
गामा पहलवान का जन्म और कैरियर किस प्रकार का था :-
गामा पहलवान का मूल नाम गुलाम मोहम्मद बख्श बट था.जो इनका ये नाम इन के माता – पिता द्वारा दिया गया था उनका जन्म 22 मई 1878 को अमृतसर के जब्बोवाल गांव में हुआ था. इनके जन्म स्थान को लेकर विवाद है क्योंकि कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि उनका जन्म मध्यप्रदेश के दतिया में हुआ था.
गामा पहलवान की लंबाई 5 फीट 7 इंच और वजन लगभग 113 किलो था. उनके पिता का नाम मुहम्मद अजीज बक्श था. पहलवानी के शुरुआती गुर गामा पहलवान को उनके पिताजी ने ही सिखाया था कुश्ती के शोक के कारण उन्होंने बचपन से ही पहलवान बनने का सपना ले लिए थे। उस के बाद वो काम उम्र में ही कुश्ती लड़ना शुरू कर दिया था उन्होंने छोटी सी उम्र में बड़े से बड़े पहलवानो को मात देना स्टार्ट कर दिया था। गमा पहलवान ने छोटी सी उम्र में ही कुस्ती की दुनिया में अपना नाम बना लिया था। भारत में सभी पहलवानो को धूल चटाने के बाद उन होने लन्दन गयें
1910 में वे अपने भाई इमाम बख्श के साथ इंटरनेशन कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने इंग्लैंड गए. उनकी हाइट केवल 5 फीट और 7 इंच की हाइट होने के कारण उन्हें इंटरनेशनल चैम्पियन शिप में शामिल नहीं किया इस के बाद ही उन होने लंदन के पहलवानो को खुली चुनती दी थी की वो लंदन के किसी भी पहलवान को 30 मिनट में हरा सकते है लेकिन उनके सामने किसी की हिमत नहीं हुई थी किस उन के साथ दाव खेल सके। उनकी चुनती को किसी भी पहलवान ने स्वीकार नहीं किया था
गामा पहलवान की डाइट का क्या थी :-
गामा पहलवान की डाइट की बात करे तो इन की डाइट इस पारकर थी की इन के सामने बड़े से बड़ा भी ख्वडक के भी पसीने छुड़ा दिया करते थे 6 देसी मुर्गे और 10 लीटर दूध इस प्रकार से थी हमारे गामा पहलवान की डाइट इन की डायट ही नहीं और भी कही कारणों से इन होने अपनी एक पाचन दुनिया के सामने बना रखी हे।