Gauahar Khan Viral Video: जानिये कौन हैं गौहर खान! बायोग्राफी, जीवन परिचय, पति 

Gauahar Khan Viral Video: जानिये कौन हैं गौहर खान! बायोग्राफी, जीवन परिचय, पति 

गौहर खान टीवी की जाने वाली एक अभिनेत्री है इन्होंने साल 2013 में बिग बॉस 7 का ख़िताब भी जीता था। गौहर खान अपने जीवन में कई सारी टीवी सीरियल और रियलिटी शो में हिस्सा लिया हैं लेकिन इन सब से ज्यादा ये अपने प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा में रहती है। Gauahar Khan को एक मजबूत और बेबाक महिला के रूप में जाना जाता हैं। वह अपने विचारों को दुनिया के सामने रखने से डरती नहीं हैं। 

जानिये कौन हैं गौहर खान

Gauahar Khan एक लोकप्रिय और सफल अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वह एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं और वह महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं।

जानिये गौहर खान कौन हैं?

गौहर खान का जन्म पुणे, भारत में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे में पूरी की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इनके परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनके 5 भाई बहिन भी हैं। 

गौहर खान ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो “कयामत” से की थी। इसके बाद उनको “कयामत”, “करिश्मा का करिश्मा”, “ये है आशिकी”, “कुसुम” और “दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भवन”  जैसे और भी कई टीवी शो में देखा गया हैं। 

Also Read  Kubbra Sait Untold Story - कुब्रा सैत बचपन में हुईं प्रेग्रेंट, अंकल ने की थी गंदी हरकत।

Gauahar Khan अपने रिश्तों को लेकर भी मीडिया में बनी रहती है। साल 2003 के अंदर इनका रिश्ता फिल्म निर्माता साजिद खान के साथ था लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और इसके बाद यह अभिनेता कुशाल टंडन के साथ रिश्ते में आई लेकिन जल्दी ब्रेकअप हो गया। इसके साथ ही उनकी जिंदगी में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी आए लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ती रही। 

Gauahar Khan मूवी लिस्ट –

Gauahar Khan  ने 2009 में फिल्म “इशकजादे” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने  “आशिकी 2”, “बद्रीनाथ की दुल्हनिया”, “किक”, और “रॉकी हैंडसम” सहित कई फिल्मों में काम किया है।

गौहर खान का बॉयफ्रेंड /पति कौन हैं?

गौहर खान के पति का नाम जैद दरबार है। जिन्होंने जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर 2020 को शादी कर ली थी। बताया जाता है इससे पहले कुशाल टंडन उनके बॉयफ्रेंड थे। 

गौहर खान के कितने बच्चे हैं?

Gauahar Khan के एक बेटा है उसका नाम उन्होंने जेहान रखा है। 

Gauahar Khan के पति जैद दरबार कौन हैं?

Gauahar Khan के पति जैद दरबार अभिनेता और संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के बेटे हैं। वो भी एक अभिनेता और कोरियोग्राफर है। 

Also Read  Nia Sharma  के बॉस लुक को मिस करना है मुश्किल एक्ट्रेस ने कुछ नये अंदाज में करवाया अपना फोटो शूट देखे आप लोग भी  

गौहर खान के कितने भाई बहिन हैं?

Gauahar Khan पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है। इनकी एक बहन निगार खान अभिनेत्री है और दूसरी बहिन कौसर खान दुबई में खुद का स्पा चलाती हैं।  

गौहर खान के पिता का क्या नाम हैं?

गौहर खान के पिता का नाम जफर खान हैं। 

गौहर खान की माता का क्या नाम हैं?

गौहर खान की माता का नाम रज़िया ज़फ़री हैं। 

गौहर खान कितने साल की हैं?

गौहर खान का जन्म  23 अगस्त 1983 को हुआ था। इनकी वर्तमान आयु 40 साल हैं।  

गौहर खान सालाना कितना कमाती हैं?

गौहर खान की कमाई का मुख्य जरिया अभिनय , मॉडलिंग और ब्रांड प्रोमशन हैं। इनकी सालाना कमाई लगभग 30 लाख से ज्यादा बताई जाती हैं। इनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ के आस पास हैं। 

गौहर खान वायरल वीडियो 

गौहर खान इंस्टाग्राम पर भी फेमस सेलिब्रिटी है इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.6 मिलियन फोल्लोवेर्स है। इनके पोस्ट और रील्स वीडियो पर हजारों लाखों की तादाद में उनके फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। हाल के दिनों में Gauahar Khan अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Gauahar Khan को उनके पति के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar)

इस वायरल वीडियो में गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने दोनों ने एक जैसी ग्रे कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। इसके बाद यह दोनों कैमरे को हाइड करके वापस आते हैं जिसमें इनकी ड्रेस चेंज हो जाती है और दोनों एक जैसी कलर की ब्लैक ड्रेस में नजर आता है। उनका यह हस्बैंड वाइफ वाला वीडियो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है और इस पर अब तक 3.8 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं। 

Also Read  34 साल पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सजा

Gauahar Khan Instagram – Click Here

ये भी देखे – Fiza Chaudhary Viral Video: जानिये कौन हैं फिजा चौधरी! जीवन परिचय, पति 

Leave a Comment