Who Is Soumya Santosh: आखिर कौन है इज़राइल में हुए मिसाइल हमले में जान गंवाने वाली भारत की बेटी सौम्या संतोष!

Who Is Soumya Santosh: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच कुछ दिनों से तनाव का माहौल चल रहा है। खबरें आ रही है कि मंगलवार 11 मई को फिलिस्तीन द्वारा इजरायल पर कई राकेट भी छोड़े गए हैं। इस राकेट हमले में कथित तौर से एक भारतीय महिला भी चपेट में आ गई है। केरल के इडुक्की जिले की निवासी 31 वर्षीय सौम्या संतोष नाम की महिला का निधन फिलिस्तीन द्वारा इजरायल पर किये गए राकेट हमले के दौरान हो गया। जीन्यूज़ की खबर के अनुसार सौम्या संतोष इजराइल में केयरटेकर के रूप में कार्यरत थी। वह फ़ोन पर अपने पति से वीडियो कॉल से बात कर रही थी उसी दौरान अचानक से एक रॉकेट उनके अपॉर्टमेंट पर आकर गिरा और उनकी मौत हो गई। संतोष के भाई ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया “मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान तेज आवाज सुनी और उसके बाद अचानक फोन कट गया। फिर हमने वहां पर मौजूद दूसरे मलयाली कामगारों से संपर्क किया। और उनसे ही हमें इस घटना का पता चला।”

Who Is Soumya Santosh: कौन है सौम्या संतोष? 

पिछले 10 वर्षों से सौम्या इजराइल के अश्कलोन में केयरटेकर के तौर पर कार्यरत थी और चार साल पहले भारत आयी थी। इस इलाके में रहने वाले मलयाली समुदाय के लोग इजराइल और फिलिस्तीन के बीच इस खूनी तनाव से बेहद सदमे में हैं। सौम्या के पति संतोष पेशे से एक किसान हैं और दोनों का एक 9 साल का बेटा भी है। सौम्या के परिवार के एक व्यक्ति का कहना है कि जब मैने धमाके की आवाज सुनी तब मैं उस तरफ भागी जहां सौम्या काम कर रही थी परन्तु मेरे पहुंचने से पहले ही वहां सारा तहस नहस हो चुका था। सौम्या और एक महिला दोनों मृत पड़े थे।

Who Is Soumya Santosh

क्या कहना है इस घटना पर सरकार का?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार दोपहर तक सैकड़ों रॉकेट दागे गए थे जिनमें से एक रॉकेट उनके इलाके में दागे थे। इस घटना को लेकर भारत के विदेश राज्य मंत्री के ट्वीट करते हुए लिखा कि “सौम्या के परिवार से बात करके गाज़ा में हुए एक रॉकेट हमले में उनकी मौत पर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस पर हर संभव सहायता की जाएगी। हम येरुशलम में हुए इस हमले की निंदा करते हैं और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं।”

इसके अलावा भारत में इजरायली राजदूत रॉन मलका के भी घटना पर दुःख जाहिर करते हुए ट्वीट किया “मैं इजरायल की तरफ से सौम्या संतोष के परिवार के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त करता हूं। उनकी जान हमास द्वारा किए आतंकी हमले में चली गई। हमारा दिल उस 9 साल के बच्चे के लिए व्यथित है जिसने क्रूर आतंकी हमले में अपनी मां को खो दिया है।”

इज़रायल और फ़िलिस्तीन मार-काट क्यों कर रहे हैं?

Who Is Soumya Santosh

खबर है कि फिलीस्तीन और इजराइल के मध्य सोमवार देर रात तक खूनी संघर्ष देखा गया। फिलीस्तीन का संगठन हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता रहा है) द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल के यरूशलम पर सात राकेट दागे गए। इस झड़प में इजराइल का सिर्फ एक मामूली सैनिक घायल हुआ था इसके बाद इजराइल के जवाबी कार्यवाही करते हुए महज 10 मिनट में गाजा पट्टी के कई इलाके तबाह कर दिए जिसमें काफी लोगों के मारे जाने की खबर आयी है।

Leave a Comment