Lavanya Tripathi: सामने आई लावण्या त्रिपाठी की शादी की तस्वीरें, जानिए लावण्या त्रिपाठी कौन हैं! शादी के जोड़े में खूब जची एक्ट्रेस, ये सितारे भी हुए फंक्शन में शामिल!
Lavanya Tripathi: पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, दरअसल हाल ही में इन्होंने अपने सपनों के राजकुमार मशहूर साउथ एक्ट्रेस वरुण तेज (Varun-Lavanya wedding) के साथ इटली में बड़े ही धूमधाम से शादी की है।
यह शादी गरीबी रिश्तेदार, फ्रेंड्स और कुछ साउथ स्टार्स की मौजूदगी में हुई। अब इसी बीच लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली तस्वीरें (Lavanya Tripathi Wedding Pics) सामने आई हैं जिनमें इनका ब्राइडल लुक देखने को मिल रहा है।
लावण्या ने वरुण तेज के साथ लिए सात फेरे! जानिए लावण्या त्रिपाठी कौन हैं!
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में जन्मी साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर 2023 को इटली के टस्कनी शहर में बोर्गो सैन फेलिस में सभी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए, इस दौरान दोनों की फैमिली और क्लोज फ्रेंड सहित अल्लू अर्जुन, अल्लू श्रीस, चिरंजीवी और राम चरण भी शामिल हुए थे।
अब इस न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ये कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इन फोटोस में वरुण तेज एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल में नजर आ रहे हैं,
वही लावण्या लाल कलर के जोड़े में बहुत ही प्यारी दुल्हन लग रही है, लावण्या त्रिपाठी ने अपने बालों को नेट के दुपट्टे से ढका हुआ है और लुक को हार, हाथ फूल, कंगन, माथा पट्टी और मैचिंग हेयर एक्सेसरीज जैसी गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया है।
View this post on Instagram
ट्रेंड कर रही लावण्या त्रिपाठी की शादी की तस्वीरें!
बता दे लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज की शादी की तस्वीरें (Lavanya Tripathi Wedding) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और हर कोई इन्हे शादी के लिए बधाइयां दे रहा है। बता दे इन फोटोस को लावण्या त्रिपाठी ने पति वरुण तेज को टैग करते हुए अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम के जरिए सांझा किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने “माय लव” भी लिखा है। बता दे इन फोटोस पर अब तक 15 लाख से भी अधिक लाइक आ चुकी हैं, लावण्या के इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है।
View this post on Instagram
दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे लावण्या और वरुण तेज!
लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज की शादी के बाद अब खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही ये दो रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं, जिनमें उनके दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के फ्रेंड्स शामिल होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पहली रिसेप्शन पार्टी हैदराबाद और दूसरी देहरादून में रखी जाएगी।
हालांकि इन पार्टियों का आयोजन कब और कौनसी जगह किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन खबरों के अनुसार दीपावली तक लावण्या और वरुण अपनी रिसेप्शन पार्टी आयोजित कर सकते हैं।
Lavanya Tripathi Instagram – Click Here
ये भी देखे – Aliza Sehar Biography In Hindi: अलीज़ा सहर कौन है? माता-पिता, Social Media Account