Leena Jumani Biography In Hindi: जानिए लीना जुमानी कौन हैं? जीवन परिचय, पति
लीना जुमानी टीवी सीरियल में काम करने वाली एक अभिनेत्री और मॉडल है जिनको कुमकुम भाग्य में “तनु मेहता” के किरदार के लिए जाना जाता है। ये अब तक 20 से ज्यादा टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं जिनमे “एक नयी छोटी सी ज़िन्दगी”, “अदालत”, “आहट” और “गुस्ताख दिल” जैसे प्रमुख धारावाहिक में देखा गया हैं।
अभिनेत्री लीना जुमानी कौन हैं?
लीना जुमानी का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इन्होने अपने प्राथमिक शिक्षा अहमदाबाद से ही पूरे की है और यही से अपना कॉलेज भी किया हैं। इनके परिवार में इनके माता पिता और एक भाई बहिन भी हैं। Leena Jumani ने कॉलेज पूरा करते ही टीवी की दुनिया में हाथ आजमाया और साल 2009 में इनको टीवी सीरियल “कोई आने को है” में अभिनय करने का अवसर मिल गया। इसके बाद इन्होने और भी टीवी शो किये लेकिन इनको ज्यादा प्रसिदी कुमकुम भाग्य में तनु के रोले के रूप में मिली।
Leena Jumani टीवी शो लिस्ट –
Leena Jumani अब तक कई सारे टीवी शो कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2009 में टीवी धारावाहिक “बंदिनी” में एक गांव की गरीब लड़की खेमी का रोल किया था। इनका ये किरदार लोगो द्वारा काफीं ज्यादा पसंद किया गया। इन्होने इसके बाद “शुभ विवाह”, “गंगा की धीज – पाखी”, “तुझ संग प्रीत लगाई सजना” जैसे और भी हिट टीवी शो किये हैं।
Leena Jumani ने साल 2018 में “माया 2” वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ये अजय देवगन स्टार फिल्म हिम्मतवाला में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री लीना जुमानी का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं?
लीना जुमानी के पति का नाम राहुल सचदेवा हैं। इन्होने साल 2013 में उद्योगपति राहुल सचदेवा से शादी की थी।
अभिनेत्री लीना जुमानी की उम्र क्या हैं?
अभिनेत्री लीना जुमानी का जन्म 16 जुलाई 1990 को हुआ था। ये साल 2023 में 33 साल की हो चुकी हैं।
अभिनेत्री लीना जुमानी का वायरल वीडियो
लीना जुमानी टीवी शोज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यहां इनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स है। इनके हर वीडियो और फोटोस पर लाखों की तादाद में लाइक्स और कमेंट की बारिश होती है। इन दिनों लीना जुमानी का एक इंस्टाग्राम वीडियो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
उनका ये वायरल वीडियो अब तक 1.5 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है और 75 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। इस वायरल वीडियो में Leena Jumani ब्लैक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन कलर के इयररिंग्स और नेकलेस भी पहना हुआ है। अपने इस लुक में Leena Jumani बेहद हॉट नजर आ रही है और उनके चाहने वाला का उन पर से ध्यान ही नहीं हट रहा हैं।
Leena Jumani Instagram – Click Here
ये भी देखे – Gauahar Khan Viral Video: जानिये कौन हैं गौहर खान! बायोग्राफी, जीवन परिचय, पति