Manasvi Mamgai: मनस्वी ममगई कौन हैं! आखिर मनस्वी ममगई के बिग बॉस 17 से बाहर होने की वजह क्या हैं?
मनस्वी ममगई एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। Manasvi Mamgai का जन्म दिल्ली में 10 अक्टूबर 1989 को हुआ था। मनस्वी ममगई स्कुल टाइम में बहुत ही होनहार थी और इन्होंने डांस ओर गायन में कई पुरस्कार जीते। फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 का पुरस्कार जीतने के बाद मनस्वी को पहचान मिली। मनस्वी ममगई की माता का नाम प्रभा नेलवाल है और पिता का नाम जन्मेजय नेलवाल है जो पेशे से इंजीनियर हैं। मनस्वी ममगई का संबंध हिन्दू धर्म से है और अभी तक मनस्वी ममगई अविवाहित है।
मनस्वी ममगई ने 2014 में उन्होंने प्रभु देवा की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में अजय देवगन के साथ ‘मरीना’ की भूमिका निभाई। मनस्वी ममगई ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री की। Manasvi Mamgai ने यूनियन स्टेशन पर ट्रम्प के वीआईपी कैंडल लाइट डिनर उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
Manasvi Mamgai Viral Video: मनस्वी ममगई ने ब्लैक ड्रैस पहन डाया कहर!
मनस्वी ममगई अपने हॉट और खूबसूरत लुक की वजह से काफी फेमस है, मनस्वी ममगई अपनी नई-नई पोस्ट सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है और फैंस के साथ जुडी रहती है।
View this post on Instagram
हाल ही में मनस्वी ममगई का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत ही वायरल हो रहा है, जिसमे मनस्वी ममगई ब्लैक ड्रैस पहनी हुई है और बेहद ही हॉट लग रही है। viral video में मनस्वी ममगई बाल खुले रख रखी है और बेहद ही खूबसूरत लग रही है। Manasvi Mamgai Viral Video में जब डांस करती है तो डांस ऐसा है की फैंस पर कहर डा रही है।
Manasvi Mamgai Instagram – Click Here
ये भी देखे – Subhashree Sahu Viral Video: कौन हैं सुभाश्री साहू जिनका 17 साल की उम्र में हुआ लीक प्राइवेट वीडियो!