Nisha Guragain Viral Video: जानिए कौन है निशा गुरगैन! जीवन परिचय, माता-पिता

Nisha Guragain Viral Video Biography In Hindi: जानिए कौन है निशा गुरगैन! जीवन परिचय, माता-पिता, आयु, टीवी सीरियल, नेटवर्थ 

Nisha Guragain एक Tiktok स्टार है जिन्होंने Lips Singing वीडियो के जरिए अपनी पहचान बनाई है। इसी के साथ निशा गुरगैन इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी काफी ज्यादा फेमस है और यहां वो वीडियो पोस्ट कर के अपने Fans का मनोरंजन करती रहती है। निशा गुरगैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। 

जानिए कौन है निशा गुरगैन

जानिए कौन है निशा गुरगैन?

निशा गुरगैन का जन्म काठमांडु, नेपाल में हुआ था। उनका बचपन और शुरुआती शिक्षा नेपाल से ही हुई और उसके बाद उनके पिता पूरे परिवार के साथ अपने बिजनेस की वजह से चंडीगढ़ पंजाब में आकर बस गए। निशा गुरगैन ने आगे की पढाई Chandigarh Baptist School से ही पूरी की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा मुंबई महाराष्ट्र में आकर रहने लगी और यही से ही अपने करियर को आगे बढ़ा रही है। 

निशा गुरगैन का करियर –

निशा गुरगैन ने अपने करियर की शुरुआत Short Video बनाकर की थी। अपनी एक दोस्त के कहने पर Nisha Guragain ने Tiktok पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने स्टार्ट कर दिए। उन्होंने अपना पहला Short Lips Singing Video मुझे याद है आता तेरी वो नज़ारे मिलाना” पर बनाया। उनका यह वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगा और देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद टिकटोक पर निशा गुरगैन काफी ज्यादा फेमस हो गई और उनके यहां 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NishaGuragain (@iamnishaguragain)

साल 2020 में टिकटोक एप के बंद हो जाने के बाद निशा गुरगैन में अपना सफर इंस्टाग्राम के जरिए शुरू किया और यहाँ भी ये जल्द ही फेमस हो गई। यहाँ इनके 9.2m Followers है। इंस्टाग्राम पर निशा के इतने Followers देख कर पता चलता है की ये भी किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। 

Also Read  सनी लियोन ने की अपनी बोल्ड तस्वीर वायरल देखिए क्या था उन तस्वीर में ऐसा जिनको देखकर आप भी चौक जाओगे

निशा गुरगैन Boyfriend/पति कौन हैं?

निशा गुरगैन के बॉयफ्रेंड का नाम Ramzan Kutty हैं। 

Nisha Guragain Viral Video Controversy –

साल 2020 के अंदर Nisha Guragain का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद रातो रात निशा गुरगैन को हर तरफ सर्च किये जाने लगा। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में Nisha Guragain अपने बॉयफ्रेंड Ramzan Kutty के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में नजर आ रही है। वीडियो लीक हो जाने के बाद निशा ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका ये वीडियो Snapchat अकाउंट पर लाइव किया गया था। 

उनके इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद उन्हें हर तरफ ट्रोल किया जाने लगा जिस पर निशा का कहना है कि किसी ने जान पूछ कर उन्हें बदनाम करने के लिए उनका Private Video Leaked कर दिया। 

Also Read  Urvashi Rautela ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप देखने के बाद आप लोग भी चौक जाओगे 

निशा गुरगैन कितने साल की हैं?

निशा गुरगैन का जन्म 2 अक्टूबर 1997 को हुआ था। उनकी Age 2023 में 26 साल हो गई। 

निशा गुरगैन के माता-पिता कौन हैं?

निशा गुरगैन की माता का नाम यशोदा लम्साल गुरगैन है। उनके पिता का नाम ज्ञात नहीं है। 

निशा गुरगैन के भाई-बहिन कौन हैं?

निशा गुरगैन का एक भाई और एक बहन है उनके भाई का नाम नीरज गुरगैन और बहन का नाम रजनी आर्य है। 

निशा गुरगैन Car Collection –

निशा गुरगैन के पास Honda City, Jeep Campus बताई जाती हैं। 

निशा गुरगैन Total Net Worth –

निशा गुरगैन की Total Net Worth लगभग 1 करोड़ बताई जाती है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया Social Media पर Ads और Brand Sponsorship है। 

Also Read  Manasvi Mamgai: मनस्वी ममगई कौन हैं! Viral Video में ब्लैक ड्रैस पहन डाया कहर! 

Nisha Guragain Instagram – Click Here

ये भी देखे – Web Series Actress Garima Jain Video Viral: जानिये कौन हैं गरिमा जैन! जीवन परिचय, माता- पिता 

Leave a Comment