Orry Awatramani: जानिए कौन है ओरी अवत्रामणि! जीवन परिचय, माता-पिता
ओरहान अवत्रामणि जिसको सोशल मीडिया पर Orry के नाम से भी जाना जाता है एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और एक ट्रेन्ड एनिमेटर हैं। वह मुंबई के एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
ओरहान को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ देखा जाता है। वह सारा अली खान, जान्हवी कपूर, न्यासा देवगन, अहान शेट्टी, और हॉलीवुड स्टार काइली जेनर जैसे लोगों के साथ अच्छे दोस्त हैं। ओरहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर 520 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
ओरी अवत्रामणि कौन है!
ओरी का जन्म मुंबई के एक बिजनेसमैन परिवार में हुआ हैं। Orry ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से की है, जहाँ से उन्होंने फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा इनका एक भाई भी है।
ओरहान एक सफल ट्रेन्ड एनिमेटर हैं। उन्होंने अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर, और प्रादा जैसे कुछ बड़े ब्रांडों के साथ भी काम किया है। ओरहान एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट भी हैं, और वह अक्सर सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी आवाज उठाते हैं।
ओरी के पिता का क्या नाम हैं?
ओरी (Orry Awatramani) के पिता का का नाम जोर्ज अवत्रामणि हैं। वो मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन माने जाते हैं।
ओरी की माता का क्या नाम हैं?
ओरी की माता का नाम शाहनाज़ अवत्रामणि हैं।
ओरी के भाई का क्या नाम हैं?
ओरी के भाई का नाम कबीर अवत्रमणि हैं वो एक न्यूयोर्क में हेल्थ फार्मा कंपनी में Pr के रूप में काम करते हैं।
ओरी की गर्लफ्रेंड / पत्नी कौन हैं ?
ओरी अभी सिंगल है। हालांकि उनकी कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है लेकिन माना जाता है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को डेट कर रहे हैं।
Orry क्या करता है?
Orry क्या करता है यह सवाल काफी दिनों से इंटरनेट पर एक Mystery बना हुआ है। ओरी के काम को लेकर बताया जाता है कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में Special Projects Manager क्र रूप में साल 2017 से काम कर रहे हैं।
ओरी (Orry Awatramani) की सालाना कमाई कितनी हैं?
ओरी की सालाना कमाई लगभग 1 से 2 करोड रुपए बताई जाती है। यह सोशल मीडिया पर एक फेमस सेलिब्रिटी है और यहां इन्हें ब्रांड प्रमोशन के जरिए अच्छा खासा पैसा मिलता है।
Orry क्यों फेमस हैं?
(Orry Awatramani) Orry को ‘बॉलीवुड सेलिब्रेट का Bff’ कहा जाता हैं। Orry को बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ दोस्ती है और हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की पार्टियों में देखा जाता है। वह सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के साथ फोटो खिचवाने को लेकर फेमस है और साथ ही साथ बताया जाता है कि वह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया प्रमोशन और Brand Collaboration का काम भी करते हैं। ये सोशल मीडिया पर Mystery Man के नाम से भी फेमस हैं
Orry Awatramani Instagram – Click Here
ये भी देखे – Shalini Talwar: कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह के साथ खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता!