Payal Gaming: कौन है पायल गेमिंग जो गेमिंग की दुनिया में लगातार होती जा रही है मशहूर, जाने क्या है इनका असली नाम!
Payal Gaming: पिछले कुछ वक्त से ऑनलाइन गेमिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, हर कोई ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करता है और लोग अपनी गेमिंग की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करते हैं, जिनसे उन्हें काफी लोकप्रियता मिलती है।
वर्तमान समय में कई ऐसे गेमिंग यूट्यूबर हैं जिनके चैनल पर करोड़ों-करोड़ों सब्सक्राइबर हैं और लोग उनके गेम की वीडियो देखना पसंद करते हैं, जिस वजह से उनके वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं।
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपने कभी ना कभी पायल गेमिंग (Payal Gaming) के बारे में तो सुना ही होगा, पायल गेमिंग की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों-करोड़ों की तादाद में फैन फॉलोइंग है,
ज्यादातर लोग उनकी वीडियो देखना पसंद करते हैं और लाइव स्ट्रीम के दौरान इन पर पैसा खूब बरसते हैं, यदि आपने भी पायल गेमिंग को देखा है और आप उनका असली नाम नहीं जानते तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।
कौन है पायल गेमिंग और क्या है इनका असली नाम?
18 सितंबर सन् 2000 को छत्तीसगढ़ के भिलाई के एक हिंदू परिवार में जन्मी पायल गेमिंग का असली नाम (Payal Gaming Real Name) पायल धरे हैं, पायल गेमिंग सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है और यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम लोग इन्हें फॉलो करते हैं।
पायल धरे की यूट्यूब जर्नी की शुरुआत साल 2019 से हुई थी, इन्होंने यूट्यूब पर पायल के नाम से एक चैनल बनाया था जहां वह ऑनलाइन गेम खेलकर उसकी वीडियो अपलोड किया करती थी, धीरे-धीरे इनके सब्सक्राइबर बढ़ाने लगे, इसके बाद इन्होंने नाम बदलकर Payal Gaming कर दिया।
View this post on Instagram
शुरुआत में तो उनकी वीडियो पर कम ही व्यूज आया करते थे लेकिन यह लगातार वीडियो अपलोड किया करती थी, जिसकी वजह से धीरे-धीरे इन्हें लोग जानने लगे और सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे। शुरुआत में यह तरह-तरह के गेम वीडियो अपलोड किया करती थी लेकिन इन्होंने जब पब्जी की वीडियो अपलोड करना शुरू किया तो उनके चैनल चैनल पर व्यूज बढ़ने लगे।
सोशल मीडिया पर तगड़ी है फैन फॉलोइंग!
बता दे वर्तमान समय में पायल गेमिंग यानी पायल धरे की सोशल मीडिया पर एक अच्छी फैन फॉलोइंग है और ऑनलाइन गेम खेलने वाले ज्यादातर लोग इन्हें जानते हैं। हालांकि अब यह गेमिंग वीडियो के साथ-साथ शॉट और ब्लॉग वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड करने लगी हैं।
बता दे पायल गेमिंग के यूट्यूब पर दो चैनल हैं, इनके मेन चैनल Payal Gaming पर 3.33 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और उनके शॉर्ट चैनल Payal Shorts पर 567k से ज्यादा सब्सक्राइबर हो रहे हैं और 23 साल की यह गेमिंग महिला आज महीने में लाखों रुपए कमा रही हैं।
Payal Gaming Instagram – Click Here
ये भी देखे – Gungun Gupta Viral Video: वायरल हुआ गुनगुन गुप्ता का वीडियो! जानिये आखिर गुनगुन गुप्ता कौन हैं!