Pooja Khatkar Viral Video: जानिये कौन हैं पूजा खटकर! बायोग्राफी, जीवन परिचय
पूजा खटकर हरियाणवी डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अपने कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जानी जाती है। उन्होंने हरियाणा टेलीविजन धारावाहिक के फेमस टीवी शो “Kalu ki galat family” में भी काम किया है। यहां इन्होने अपने अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। अब ये Youtube पर कॉमेडी वीडियो बना कर लोगो का दिल जीत रही है और यहां भी इनको लोगो का खूब प्यार मिलता हैं। इसके साथ ही इन्होने हरियाणवी गानो में डांसर के रूप में भी काम किया हैं।
जानिये पूजा खटकर कौन हैं?
पूजा खटकर का जन्म हरियाणा के करनाल जिले में एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता-पिता, पति और एक बेटी है। इनको बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था। इन्होने हरियाणा म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है लेकिन ये यहाँ ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर पाई।
इसके बाद इन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया जिस पर ये अपने डांसिंग वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थी। ये यहां अपने डांसिंग वीडियो के साथ लाइफ स्टाइल वीडियो,कॉमेडी और ट्रैवलिंग वीडियो भी अपलोड करती हैं। पूजा खटकर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त नहीं कर पाई हो, लेकिन यूट्यूब पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है।
Pooja Khatkar का You Tube चैनल किस नाम से हैं?
Pooja Khatkar के You Tube चैनल का नाम @Poojakhatkar हैं। यह इनके 589 Videos देखने को मिल जायेगे।
Pooja Khatkar के You Tube पर कितने Subscribers हैं?
Pooja Khatkar ने अपने You Tube की शुरुआत 12 Dec 2019 को की थी। इनके Youtube पर 86.6k Subscribers है और इनके वीडियो पर अब तक कुल 16,344,065 Views आ चुके हैं।
पूजा खटकर की Instagram Id क्या हैं?
पूजा खटकर की Instagram Id का नाम Poojakhatkar001 हैं।
Pooja Khatkar के Instagram पर कितने Followers हैं?
Pooja Khatkar के Instagram पर 735k Followers है और यहां ये अब तक 1,980 Posts कर चुकी हैं।
पूजा खटकर कितने साल की हैं?
पूजा खटकर 28 साल की हैं
पूजा खटकर सालाना कितना कमाती हैं?
पूजा खटकर की कमाई का मुख्य जरिया सोशल मीडिया हैं। ये यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर प्रोमशन के जरिये पैसा कमाती हैं। इनकी सालाना कमाई लगभग 5-6 लाख रुपए बताई जाती हैं।
पूजा खटकर वायरल वीडियो
पूजा खटकर अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जानी जाती है लोग इनके कॉमेडी वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। लेकिन इन दोनों पूजा खटकर अपने एक वायरल वीडियो की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। पूजा खटकर ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था।
इस वायरल वीडियो में पूजा खटकर हरियाणवी गाने “कमर का कमरा होरा सै” गाने पर अपनी पतली कमर को मटक्का कर कहर ढाह रही है। इस वायरल वीडियो में पूजा ने लाल कलर का पजामा और ब्लैक कलर का टॉप पहना हैं। इसके साथ उन्होंने इयररिंग और नेकलेस भी पहन रखा हैं। उनके इस वीडियो पर अब तक 50K से ज्यादा views आ चुके है।