Preet Randhawa MMS Video: प्रीत रंधावा का प्राइवेट वीडियो लीक! जानिए प्रीत रंधावा कौन हैं! सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे सवाल! 

Preet Randhawa MMS Video: प्रीत रंधावा का प्राइवेट वीडियो लीक! जानिए प्रीत रंधावा कौन हैं! 

Preet Randhawa MMS Video: अगर किसी को सोशल मीडिया ऊंचाईयों पर ले जा सकता है तो वहां से पटक भी सकता है, इसके अच्छे और बुरे दोनों इस्तेमाल हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो रातों-रात स्टार बना सकती है तो वही एक वीडियो दुनिया की नजरों में गिरा भी सकती है। पहले कुछ समय में सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर और एक्ट्रेस के MMS Leaks के कई मामले सामने आए हैं।  

जानिए प्रीत रंधावा कौन हैं!

अब इसी बीच एक और मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के प्राइवेट वीडियो लीक (Preet Randhawa MMS Video) का मामला सामने आया है जिसकी वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल पंजाब की मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रीत रंधावा इन दिनों अपने एक निजी वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 

Also Read  Mumbai Rape Case In Hindi: मुंबई की युवती के साथ 'निर्भया' जैसी दरिंदगी, 33 घंटे बाद रेप पीड़िता की मौत, जानिए पूरा मामला!

प्रीत रंधावा का वायरल हुआ एमएमएस वीडियो! (Preet Randhawa MMS)

दरअसल ब्राउन गर्ल नाम से मशहूर पंजाबी इनफ्लुएंसर प्रीत रंधावा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है, दरअसल इंटरनेट पर एक कथित वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रीत रंधावा (Preet Randhawa MMS Video) जैसी एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही है, वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उस महिला को प्रीत रंधावा बता रहे हैं।  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preet Randhawa (@browngirl77_)

हालांकि वीडियो में नजर आ रही महिला प्रीत रंधावा ही है या कोई और, इस बारे में तो एक्ट्रेस ही जानती हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस आपत्तिजनक वीडियो को देखने के बाद जहां फैंस ब्राउन गर्ल यानी प्रीत रंधावा को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ नेटीजन एमएमएस वीडियो में नजर आ रही महिला को प्रीत रंधावा ही बता रहे हैं। 

Also Read  YFM Hashini Silva Video Leaked सोशल मीडिया| कौन हैं वाईएफएम हाशिनी सिल्वा?

अच्छी पहचान हासिल कर चुकी है प्रीत रंधावा! 

खैर जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रीत रंधावा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इनका यूट्यूब पर ब्राउन गर्ल नाम से चैनल है और उस पर 480k से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, वही इंस्टाग्राम पर (Preet Randhawa Instagram) भी इनका अकाउंट ब्राउन गर्ल नाम से ही है और वहां उनके 490k से भी ज्यादा फॉलोअर हो रहे हैं, एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग और शॉर्ट वीडियो और इंस्टाग्राम पर रील वीडियो अपलोड करती रहती है। 

Preet Randhawa Instagram – Click Here

ये भी देखे – Aliza Sehar MMS Video: वायरल हुआ इनफ्लुएंसर अलीज़ा सहर का MMS वीडियो, एक्ट्रेस ने रोते-रोते कही ये बात! 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preet Randhawa (@browngirl77_)

Leave a Comment