Radhika Gupta: कौन है राधिका गुप्ता? जो बनी है शार्क टैंक इंडिया की नई जज! 

Radhika Gupta: कौन है राधिका गुप्ता? जो बनी है शार्क टैंक इंडिया की नई जज! जीवन परिचय 

Radhika Gupta: मशहूर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India Season 3) का जल्द ही तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है, नए सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है और यह अगले साल जनवरी के महीने से ऑन रेयर होने वाला है। शो में कई जज शामिल हो चुके हैं और अब इसी बीच एक नये जज की एंट्री हुई है जो कोई और नहीं बल्कि एडलवाइज एमएफ की सीईओ (Edelweiss MF CEO) राधिका गुप्‍ता है। 

कौन है राधिका गुप्ता?

40 साल की राधिका गुप्ता शर्क टैंक इंडिया सीजन 3 की कुर्सी पर बतोर जज नजर आएंगी। आईए जानते हैं कि कौन है राधिका गुप्ता? जिन्हे मिली है शर्क टैंक इंडिया के नए सीजन में जज की कुर्सी। 

Also Read  Mrunal Thakur - हवा में उड़ती रेड शर्ट में मृणाल ठाकुर हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

कौन है राधिका गुप्ता! 

अपनी शारीरिक बनावट की वजह से हमेशा हंसी का पात्र बनकर रह जाने वाली राधे गुप्ता आज जानी-मानी बिजनेसमैन है। टेढी गर्दन और बोलने के लजहे की वजह से राधिका को हमेशा नीचा देखना पड़ता था  लेकिन आज वह जिस मुकाम पर काबिज हैं वहां कोई किस्मत वाला ही पहुंच पाता है। 

वर्तमान समय में राधिका गुप्ता Edelweiss mutual funds की एमडी और सीईओ हैं, इन्हें यह पद साल 2017 में दिया गया था. इससे पहले उन्होंने एडलवाइस मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड्स के बिजनेस हेड की कुर्सी को भी संभाला है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है, इसके साथ ही इन्होंने ‘द व्हार्टन स्कूल’ से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन भी किया है और अब यह जल्द ही शार्क टैंक के जज की कुर्सी पर विराजमान नजर आएंगी। 

Also Read  देश को मिलेगी आज तीसरी वन्देमातरम ट्रेन,PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी ।

ये लोग भी होंगे शर्क टैंक के जज! 

जानकारी के लिए आपको बता दे शार्क टैंक सीजन 3 के जज के लिए Radhika Gupta के अलावा इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और सीईओ अजहर इकबाल, जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल और ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल को शामिल किया गया है। शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन जनवरी 2023 से देखने को मिलेगा। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Gupta (@iamradhikagupta)

Radhika Gupta Instagram – Click Here

ये भी देखे – Rashmika Mandanna Viral video: जानिए रश्मिका मंदाना कौन हैं? वायरल हो रहा है रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन! 

Leave a Comment