Actress Riya Sen Viral Video: जानिए कौन हैं अभिनेत्री रिया सेन! माता-पिता, जीवन परिचय
रिया सेन बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है जिन्होंने बहुत कम उम्र के अंदर ही टीवी की दुनिया में मॉडल और डांसर के तौर पर पर अपना नाम कमाया था। इन्होंने 90 के दशक में जाने-माने संगीतकार आशा भोसले, फाल्गुनी पाठक, सोनू निगम जैसे फेमस सिंगर के म्यूजिक वीडियो में अपनी कला का प्रदर्शन करके अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी।
लेकिन इसके बाद इन्होंने अपने पहचान को बदलने का फैसला किया और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि यहां इनका सफर काफी ज्यादा उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन इन सब के बावजूद इन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपने लाइफ में हमेशा आगे बढ़ाने को प्रेरित रही।
अभिनेत्री रिया सेन कौन हैं?
रिया सेन बॉलीवुड और बंगाली अभिनेत्री है जिनका जन्म कोलकाता में हुआ था। रिया सेन एक कलाकारों परिवार से आती है, जिनके परिवार में इनके अलावा उनकी बहन, मां और नानी भी अभिनेत्री है। इनकी नानी सुचित्रा सेन अपने जमाने की जानी-मानी बंगाली फिल्मों की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में से एक मानी जाती है। इनकी माँ मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी बंगाली फिल्मों में नाम कमाने वाली अभिनेत्री में एक है।
Riya Sen ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में फाल्गुनी पाठक के “याद पिया की आने लगी” म्यूजिक वीडियो से की थी।
Riya Sen Movie लिस्ट –
Riya Sen ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में “विषकन्या” फिल्म में बाल कलाकार के रूप में की थी। इसके बाद साल 2001 में झंकार बीट्स में भी नजर आई। रिया सेन ने 2005 में संजय दत्त स्टार फिल्म “शादी नं. 1” और मलयालम हॉरर फ़िल्म अनंथाभाद्रम में भी काम किया हैं। रिया सेन को फिल्मों में काम कर के कोई खासी सफलता नहीं मिली लेकिन इन्होंने वेब सीरीज में काम करके खूब नाम कमाया हैं।
अभिनेत्री Riya Sen Web Series लिस्ट –
Riya Sen ने सबसे ज्यादा नाम Alt बालाजी की वेब सीरीज “बेकाबू” में काम करके कमाया। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा सीजन भी जल्दी आने वाला है इस वेब सीरीज में Riya Sen ने हॉट एंड इरॉटिक सीन दिए हैं। इस के साथ वह ALT Balaji की दूसरी वेब सीरीज “रागिनी एमएमएस रिटर्न” में भी इरॉटिक सीन दे चुकी है। रिया सेन ने “पति पत्नी और वो” और “मिसमैच” वेब सीरीज में भी काम किया हैं।
अभिनेत्री रिया सेन Viral Video वायरल वीडियो
अभिनेत्री रिया सेन अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी अपनी अदाओं का जलवा दिखाती रहती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलीयन फॉलोअर्स है जो इनकी दिलकश अदा के दीवाने बने हुए हैं। हाल ही में इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस vira lvideo पर अब तक एक मिलियन से ज्यादा Views आ चुके हैं।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में Riya Sen सिल्वर कलर की गोल्डन स्ट्रिप वाली गाउन पहले देख रही है जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर का डीप नेक ब्लाउज की पहन रखा है। रिया सेन इस लुक में हॉट एंड सीज़्ज़लिंग देख रही हैं। इसके साथ ही Riya Sen इस वायरल वीडियो में दिल लूटने वाले पोज़ देती हुई भी दिख रही है। बताया जरा यह वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है जिसमें Riya Sen ने अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया था।
अभिनेत्री रिया सेन का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं?
रिया सेन के पति का नाम शिवम तिवारी है। उन्होंने अगस्त 2017 में अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर ली थी।
अभिनेत्री रिया सेन के पिता कौन हैं?
अभिनेत्री रिया सेन के पिता का नाम भरत देव वर्मा है।
अभिनेत्री रिया सेन की माता कौन हैं?
अभिनेत्री रिया सेन की माता का मुनमुन सेन हैं।
अभिनेत्री रिया सेन के भाई बहिन कौन हैं?
अभिनेत्री रिया सेन की बहिन का नाम राइमा सेन है वह भी एक जानी-मानी अभिनेत्री है। इनका कोई भाई नहीं है।
अभिनेत्री रिया सेन की उम्र क्या हैं?
रिया सेन का जन्म 24 जनवरी 1981 को हुआ था। साल 2023 में इनकी उम्र 42 साल हैं।
अभिनेत्री रिया सेन सालाना कितना कमाती हैं?
रिया सेन की कमाई का मुख्य जरिया हिंदी और बंगाली फिल्में, वेब सीरीज, ब्रांड प्रमोशन, इवेंट और अवार्ड शो है। उनकी सालाना कमाई लगभग 30 लाख रुपए से लेकर के 40 लाख रुपए तक बताई जाती है।
अभिनेत्री रिया सेन के पास कौन कौनसी कार हैं?
अभिनेत्री Riya Sen के पास Audi A4 और Ford Ikon कार हैं।
Riya Sen Instagram – Click Here
ये भी देखे – Isha Malviya Biography In Hindi: जानिए ईशा मालवीय कौन है? माता-पिता, जीवन परिचय