Sana Khan बायोग्राफी: जानिये कौन हैं सना खान! पति, जीवन परिचय
सना खान एक भूतपूर्व भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है। सना खान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थ। इसके बाद इन्होंने टीवी एड्स और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के माध्यम से फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में टीवी धारावाहिक, रियलिटी शो और फीचर मूवीस में भी काम किया है।
Sana Khan बॉलीवुड की हिट फिल्म मूवी काम कर चुकी है। लेकिन जब यह अपने करियर के चरम पर थी तभी इन्होंने धर्म के खातिर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और एक मुफ्ती मौलाना से शादी करके सीधी साधी जिंदगी को अपना लिया। उनके फैसले ने पूरे फिल्मी जगत को चौका दिया।
जानिये सना खान कौन हैं?
सना खान का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके परिवार में उनके माता-पिता है और यह अपने माता-पिता के इकलौती संतान है उनका कोई भाई बहन नहीं है। इन्होंने अपनी प्रारंभ शिक्षा मुंबई से ही पूरी करी। इन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था और इन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरी करते ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया। इस दौरान उन्होंने मूवीस के लिए ऑडिशन देने भी शुरू कर दिए।
साल 2005 के अंदर इन्हें अपनी पहली फिल्म “ये है सोसाइटी” मिल गई यह एक हिंदी सिनेमा की कम बजट मूवी थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी शो और टीवी विज्ञापन में भी काम किया। लेकिन इन्हे असली पहचान सलमान खान स्टार मूवी “जय हो” से मिली। इन्होने टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में भी भाग लिया और टॉप 3 तक अपना सफर पूरा किया।
Sana Khan अपने करियर में अब तक 50 से ज्यादा टीवी शोज में काम किया है और जब भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थी तभी उन्होंने माया नगरी को छोड़कर अपने जीवन साथी के साथ खुशहाल जिंदगी बिताने का फैसला किया।
Sana Khan मूवी लिस्ट –
Sana Khan ने 2005 में अपने फिल्म की शुरुआत की और उन्होंने बॉलीवुड की बॉम्बे टू गोवा, वजह तुम हो, बंबई गोवा में, दन दना दन गोल और सलमान खान की सुपरहिट मूवी जय हो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। इसके साथ Sana Khan ने पंजाबी फिल्म मुंडे यूके दे, कन्नड़ फिल्म मुंगारू माले, तेलुगु फिल्म चंदामामा, तमिल फिल्म सिलंबटटम में भी मुख्य भूमिका में काम किया हैं।
सना खान का बॉयफ्रेंड /पति कौन हैं?
सना खान ने मुफ्ती अनस सईद से नवम्बर 2020 में निकाह कर लिया था। इनके पति बिजनेसमैन हैं। इनका कपड़ों और प्रॉपर्टी का बिजनेस है।
सना खान के कितने बच्चे हैं?
सना खान का एक बेटा है जिसका जन्म 5 जुलाई 2023 को हुआ था।
Sana Khan के पति मुफ्ती अनस सईद कौन हैं?
Sana Khan के पति मुफ्ती अनस सईद सूरत, गुजरात के रहने वाले धर्म गुरु और व्यवसायी हैं।
सना खान के माता पिता का क्या नाम हैं?
सना खान की माता का सईदा खान नाम हैं। इनके पिता मूलतः कन्नूर,केरला से आते हैं।
सना खान कितने साल की हैं?
सना खान का जन्म 21 अगस्त 1987 को हुआ था। इनकी वर्तमान आयु 2023 में 37 साल हैं।
सना खान सालाना कितना कमाती हैं?
सना खान साल 2005 से लेकर के 2020 तक टीवी के दुनिया में काम किया। इस दौरान उनकी कमाई का मुख्य जरिया टीवी शो, फिल्में और विज्ञापन के माध्यम से होती थी। अपने करियर की पीक टाइम पर वह लगभग सालाना ₹40 लाख रुपए के आस पास कमाती थी। अब वह खुद का क्लॉथिंग ब्रांड और हयात वेलफेयर फाउंडेशन का संचालन करती हैं।
Sana Khan Instagram – Click Here
ये भी देखे – Pooja Khatkar Viral Video: जानिये कौन हैं पूजा खटकर! बायोग्राफी, जीवन परिचय