Sangeeta Kalia: अगर कोई इंसान ठान लें कि उसे अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ना और बड़े-बड़े काम करने हैं तो उसकी मेहनत और लगन एक न एक दिन जरुर रंग लाती है, परिस्थिति चाहे कैसे भी हो, अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जुनून है तो आपको कोई ताकत नहीं रोक सकती।
ऐसे ही कहानी हरियाणा के हरियाणा के भिवानी जिले में जन्मी Sangeeta Kalia की है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया वालों को यह दिखा दिया कि अगर इंसान ठान लें तो वह अपने हर सपने को पूरा कर सकता है। कुछ समय पहले संगीता कालिया काफी सुर्खियों में रही थी,
View this post on Instagram
दरअसल संगीता कालिया अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं और एक बार ये स्वास्थ्य मंत्री के साथ विवाद में आ गई थी, जिसके बाद इनका तबादला कर दिया गया और इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भरी सभा में स्वास्थ्य मंत्री और संगीता कालिया के बीच कहासुनी हुई। आईए जानते हैं कि कौन है दबंग लेडी संगीता कालिया? (Who is Sangeeta Kalia)
कौन है संगीता कालिया और क्यों है इतनी चर्चित?
संगीता कालिया मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं, इनका जन्म 15 जनवरी सन् 1987 को एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, इनके पिता पुलिस विभाग में कारपेंटर थे वही माता हाउसवाइफ थी। संगीता कालिया का आईपीएस बनने के पीछे कैसा जुनून था,
इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब तक ये आईएएस अधिकारी बनीं तब तक ये 6 नौकरियां छोड़ चुकी थीं, क्योंकि इनका सिर्फ और सिर्फ आईएएस अफसर बनने का एक सपना था। Sangeeta Kalia Father की बात करें तो आपको बता दे कि इनके पिता धर्मपाल फतेहाबाद पुलिस में पेंटर थे और माता एक हाउसवाइफ थी।
बता दे संगीता कालिया ने पहली बार यूपीएससी का एग्जाम साल 2005 में दिया था लेकिन उस समय वह असफल रही, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में साल 2009 में इन्होंने यूपीएससी क्लियर कर दी और एक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यक्रत हुईं, हालाँकि इससे पहले इन्होंने 6 बड़ी नौकरियों को ठुकराया है।
अपने इमानदार सोच के लिए जाने जाने वाली संगीता कर दिया एक बार विवाद में भी घिर गयी थी, दरअसल 2018 में इनका हरियाणा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से विवाद हुआ था, अनिल विज फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे, इस दौरान नशे की बिक्री संबंधित एक शिकायत पर विज ने संगीता कालिया से जवाब मांगा,
तब संगीता कालिया ने जवाब दिया कि उन्होंने शराब तस्करों पर साल में ढाई हजार से भी अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, इसी बीच बातो ही बातों में संगीता और अनिल विज के बीच कहा सुनी होने लगी और उन्होंने संगीता से बाहर जाने के लिए भी कह दिया, लेकिन संगीता निडर होकर वहीं खड़ी रही, जिसके बाद विज ने सभा को वही रोक दिया, इसके बाद संगीता कालिया का ट्रांसफर भी करवा दिया गया था।
क्या करती हैं संगीता कालिया?
बता दे Sangeeta Kalia ने साल 2010 में फतेहाबाद जिले से हरियाणा पुलिस में आईपीएस के पद पर ज्वाइन किया, हालाँकि इसके बाद इनका तबादला रेवाड़ी किया गया, उसके बाद कुछ समय तक भिवानी व पानीपत में रहीं, लेकिन अब संगीता कालिया रेलवे में एसपी के तौर पर कार्यरत हैं और अपनी ईमानदारी के चलते देश के प्रसिद्ध आईएएस अफसर में से एक हैं और उनके पति विवेक कालिया भी हरियाणा में हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) में अधिकारी हैं।