Instagram Star Sanju Choudhary Biography In Hindi: जानिए कौन हैं संजू चौधरी! माता-पिता, जीवन परिचय
संजू चौधरी सोशल मीडिया पर एक उभरती हुई स्टार है जिन्होंने बहुत कम समय के अंदर इंस्टाग्राम पर नाम और फेम दोनों कमाए हैं। संजू चौधरी ने मात्र 15 साल की उम्र के अंदर ही टिकटोक एप पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने शुरू कर दिए थे।
जहां यह अपने डांस स्किल से सबको सरप्राइज कर दिया करती थी जिस कारण उन्हें बॉलीवुड के जाने-माने डांसर और कोरियोग्राफर द्वारा भी उनके डांस की स्किल की तारीफ की जाती थी। लेकिन फिर टिकटोक एप के बंद हो जाने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिया और यहां भी उन्होंने काफी ज्यादा फॉलोइंग हासिल कर ली। तो आईए जानते हैं कौन है संजू चौधरी
संजू चौधरी कौन हैं?
संजू चौधरी का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। यह अभी मुंबई के ही एक निजी कॉलेज से अपनी शिक्षा को पूरी कर रही है। इनके परिवार में इनके माता-पिता है और यह अपने माता-पिता के एकल संतान है इनका कोई भाई बहन नहीं है। उनके पिता मुंबई में ही अपना खुद का बिजनेस चलाते हैं और उनकी मां हाउसवाइफ है।
Sanju Choudhary को बचपन से ही डांसिंग का शौक था और उन्हें 7 साल की उम्र के अंदर जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस द्वारा भी अवार्ड और सहराना भी मिल चुकी हैं।
संजू चौधरी की आयु क्या हैं?
संजू चौधरी की वर्तमान आयु साल 2023 में 21 वर्ष बताई जाती है। इनका जन्म साल 2002 में मुंबई में हुआ था।
संजू चौधरी महीना का कितना कमा लेते हैं?
संजू चौधरी इंस्टाग्राम पर एक फेमस डांसर है। जिसके कारण इन्हें इंस्टाग्राम पर कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए भुगतान किया जाता है। Sanju Choudhary हर महीने लगभग ₹200000 से ₹300000 महीना कमाती है।
संजू चौधरी का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं?
संजू चौधरी फिलहाल अभी सिंगल है और उन्होंने भी कभी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर आधारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। संजू चौधरी ने बताया कि वह अभी अपना ध्यान अपनी पढ़ाई को पूरी करने और करियर बनाने पर दे रही है।
Sanju Choudhary की इंस्टाग्राम पर कितने फोल्लोवेर्स हैं?
Sanju Choudhary के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स है यहां आप उनके 480 से ज्यादा पोस्ट देखने को भी मिल जाएंगे।
संजू चौधरी की इंस्टाग्राम ID क्या हैं?
संजू चौधरी की इंस्टाग्राम आईडी का नाम है sanjuchoudhary_7
Sanju Choudhary के YouTube पर कितने subscribers हैं?
Sanju Choudhary के यूट्यूब चैनल का नाम @sanjuchoudhary7 है। यह इनके 6.71K subscribers और 151 videos हैं।
संजू चौधरी वायरल वीडियो –
संजू चौधरी इंस्टाग्राम की एक जानी-मानी स्टार है जिस कारण इन्हें यहां लाखों की संख्या में फॉलो किया जाता है और उनके वीडियो पर दिल खोलकर हजारों लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज भी आते हैं। यह अपने इंस्टाग्राम पर जो भी वीडियो पोस्ट करती है वह कुछ ही घंटे में काफी तेजी से वायरल हो जाता है। हाल ही में ही इंटरनेट पर Sanju Choudhary का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और देखते ही देखते इस वीडियो पर अब तक 22 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं।
View this post on Instagram
जो कि अपने आप में ही एक आश्चर्यजनक बात है। इस वीडियो में Sanju Choudhary ब्लू कलर की डेनिम जींस और वाइट कलर का क्रॉप टॉप पहले डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में संजू चौधरी “Mujhe yaad sataye teri” गाने पर अपने डांस से सबका दिल जीत लिया।
Sanju Choudhary Instagram – Click Here
ये भी देखे – Shiny Dixit Biography in Hindi | शाइनी दीक्षित कौन हैं? वेब सीरीज एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित की जीवनी