Shalini Talwar: कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह के साथ खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता!

Shalini Talwar: कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह के साथ खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता! 

Shalini Talwar: पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, दरअसल दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट ने हिरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के बीच हुए समझौते के आधार पर तलाक को मंजूरी दे दी है और इसी के साथ हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और शालिनी तलवार (Shalini Talwar) का 12 साल का रिश्ता आखिरकार अब समाप्त हो ही गया है। 

जानिए शालिनी तलवार कौन है? 

बता दे शालिनी तलवार दिल्ली की रहने वाली हैं इनका जन्म सन् 1987 में एक खत्री परिवार में हुआ था, पंजाब के होशियारपुर से संबंध रखने वाली शालिनी तलवार साल 2023 के हिसाब से 36 साल की है। शालिनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से प्राप्त की थी, 

 कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह

शालिनी शुरू से ही मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहती थी, और साल 2004 में इन्होंने अभिषेक बच्चन, भूमिका चावला और विजय राज जैसे प्रमुख कलाकारों के साथ ‘रन’ फिल्म में भी एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। 

Also Read  Urfi Javed Bold Look - उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस को कंधे से खिसकाकर दिखाई अपनी ब्रा

कब हुई थी शालिनी और हनी सिंह के मुलाकात! 

बता दें शालिनी तलवार और हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh new song) की प्रेम कहानी दिल्ली के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से शुरू हुई थी, हालांकि इसके बाद हनी सिंह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लंदन चले गए, इसके बाद दोनों में दूरियां आ गयी, 

लेकिन यूके से वापस आने के बाद हनी सिंह और शालिनी तलवार का रिश्ता और भी मजबूत हो गया और 23 जनवरी 2011 को दिल्ली के एक फार्महाउस में आयोजित पारंपरिक सिख विवाह में पंजाबी रीति रिवाज से ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

शादी होने के बावजूद हनी सिंह ने अपनी वैवाहिक स्थिति दुनिया वालों से छुपाकर रखी और लोगों के सामने हमेशा सिंगल बनकर रहे, इस बीच समय-समय पर गायक का नाम कई मॉडल और एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता रहा। साल 2014 में अफवाहें भी फैली थी कि हनी सिंह और मॉडल और एक्ट्रेस डीना उप्पल रिलेशन में है, हालांकि उनकी तरफ से इस बारे में कभी कोई बात नहीं की गई। 

Also Read  जियोर्जिया एंड्रियानी का हॉटऊप्स मोमेंट वीडियो, सलमान खान की नई भाभी हुई मोमेंट ऊप्स का शिकार देखे पूरा वीडियो, जानिए नई भाभी के वायरल वीडियो के बारे में

हनी सिंह ने कई सालों तक लोगों से अपनी पत्नी को छुपाकर रखा, लेकिन जब उन्होंने रियलिटी म्यूजिक शो इंडियाज रॉ स्टार में जज की भूमिका निभाई तो उस वक्त इन्होंने लोगों के सामने अपनी शादी की सच्चाई बताई और शालिनी तलवार को कैमरे के सामने खड़ा किया। 

शालिनी तलवार ने लगाए थे शारीरिक हिंसा के आरोप! 

बता दे हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार (Honey Singh Shalini Talwar Divorce) ने साल 2021 में हनी सिंह पर शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, हालांकि सिंगर ने इन आरोपों को झूठा बताया था। 

समझौते के बाद Shalini Talwar ने अपने आरोपों  वापस ले लिए लेकिन तलाक़ की अर्जी वापस नहीं ली, अब इसी बीच दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने कपल को अलग होने की मंजूरी दे दी है और इसी के साथ पिछले ढाई साल से चल रहा यह मुकदमा अब समाप्त हो गया है। 

Also Read  Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal - जहीर इक़बाल से सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें हुई वायरल, सोनाक्षी सिन्हा ने मुंडवाया अपना सिर।

बता दें पिछले सितंबर 2022 में हुई सुनवाई के बाद हनी सिंह ने समझौते के फैसले के तहत अपनी पत्नी को 1 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी सौंपा था। 

Shalini Talwar Instagram – Click Here

ये भी देखे – Tina Thadani: कौन है टीना थडानी जिन पर इतने फिदा है हनी सिंह कि तोड़ लिया अपना 12 साल का रिश्ता! 

Leave a Comment