भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक हॉट एक्ट्रेस देखने को मिल जाएगी। लेकिन इन्हीं के बीच भोजपुरी गायक कलाकारों का भी अपना ही एक अलग रुतबा है। इन्हीं में से एक है Shilpi Raj, जिन्होंने बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम और रुतबा दोनों कायम कर लिया है।
आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पी राज ने अपने दम पर जो पहचान बनाई है वो किसी के नाम की मोहताज नहीं है। मात्र 20 साल की उम्र में ही शिल्पी राज ने इंडस्ट्री के अंदर धमाका मचा रखा है। Shilpi Raj का जो भी गाना आता है वह आते ही सुपर डुपर हिट हो जाता है। तो आईए जानते हैं शिल्पी राज के बारे में उनका घर कहां है? वह कौन सी बिरादरी से आती है? और कौन-कौन से रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग में Shilpi Raj अपनी आवाज का जादू चला चुकी है।
ये भी देखे – Monalisa Viral Pool Video: ब्लैक साड़ी में मोनालिसा का छत पर डांस करते हुए वीडियो वायरल, बज गया हर तरफ डिंडोरा
जानिए शिल्पी राज (Shilpi Raj) का घर कहाँ हैं?, जन्म और शुरुआती जीवन –
Shilpi Raj का घर यूपी में देवरिया जिले के भाटपारानी गांव में है। शिल्पी का जन्म 25 मार्च 2002 को यूपी के देवरिया जिले में हुआ था। शिल्पी एक गरीब घर से आती है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके तीन बहन और एक बड़ा भाई भी है। शिल्पी राज को बचपन से ही गानों का शौक था और वह अक्सर स्कूल के प्रोग्राम में भाग लिया करती थी जहां वह सिंगिंग करती थी।
इसी के साथ में गांव में होने वाले छोटे-मोटे प्रोग्राम में भी सिंगिंग किया करती थी। जहां हर कोई उनके टैलेंट की प्रशंसा करता था , यहीं से ही शिल्पी राज ने सोच लिया था कि वह आगे चलकर एक प्रसिद्ध सिंगर बनेगी। Shilpi Raj ने 10th तक अपनी पढ़ाई अपने गांव से ही पूरी करी और आगे की पढ़ाई के लिए वह पटना चली गई और यही से उन्होंने सिंगिंग सीखनी भी शुरू कर दी।
ये भी देखे – भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) MMS Video Leaked – देखे पूरा वीडियो
शिल्पी राज का करियर और गाने –
Shilpi Raj ने दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी एक फ्रेंड के साथ पटना आ गई और यही से ही उन्होंने 12वीं की पढ़ाई की, इसी के साथ उन्होंने यहां पर सिंगिंग क्लासेस भी ज्वाइन कर ली जहां उनके गुरु रामनन्द स्वामी जी के प्रशिक्षण में रोज गानों का अभ्यास किया करती थी।
इसके बाद साल 2017 में उन्हें भोजपुरी सॉन्ग में गाने का मौका मिला। उन्होंने भोजपुरी “भुकुर भुकुर लाइट बारेम करेजयू” सावन के साथ अपना पहला सांग लॉन्च किया।
और यह गाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट रहा और इसके बाद से ही Shilpi Raj को सिंगर के तौर पर पहचान मिलनी शुरू हो गई और इसके बाद शिल्पी राज ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से एक गानों के साथ आगे बढ़ती गई।
शिल्पी राज रोमांटिक सॉन्ग लिस्ट –
Shilpi Rajके सभी गाने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाते हैं सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री ही बल्कि देश भर में उनके गानों को पसंद किया जाता है। उनमें से उनके कुछ गाने – जहर खा के मर जाइब हो, लइका पहिलका हा, नीली नीली आंखे, दू हाजरा लेके आजा स्टेज पे, भतार तोहार रोवत होइ, आवा लिख के देदी पत्रा पर, और जानू जा सही ,Panche Ke Nache Aiha, Godi Me Leke, Tamatar Gaal, Ye Aara Kabhi Hara Nahi,Du Darjan आदि हिट रहे।
शिल्पी राज की बिरादरी/जाति क्या है?
Shilpi Raj यूपी के राजभर बिरादरी से ताल्लुक रखती है।