Shiny Dixit Biography in Hindi | शाइनी दीक्षित कौन हैं? वेब सीरीज एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित की जीवनी

 Shiny Dixit Biography in Hindi | शाइनी दीक्षित कौन हैं? वेब सीरीज एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित की जीवनी

शाइनी दीक्षित वेब सीरीज में काम करने वाली एक अभिनेत्री है जो अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जानी जाती है। इन्हें वेब सीरीज में हॉट एंड इरॉटिक सीन देने के लिए भी जाना जाता है। Shiny Dixit का नाम उन एक्ट्रेस में से आता है जिन्होंने अपनी करियर की शुरुआत तो टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री के रूप में की थी लेकिन इन्हें ज्यादा सफलता वेब सीरीज में हॉटनेस का तड़का लगाकर मिली। तो आईए जानते हैं कौन है उल्लू वेब सीरीज एक्टर्स शाइनी दीक्षित। 

Web Series Actress  शाइनी दीक्षित कौन हैं?

शाइनी दीक्षित का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल शिक्षा मुंबई के मानव स्थली स्कूल से पूरी की हैं । उन्होंने पर्ल एकेडमी, नई दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाया और इसके साथ टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने भी स्टार्ट कर दिया और उन्हें साल 2013 में जोधा अकबर सीरियल में काम करने का मौका भी मिल गया।

Also Read  हरियाणवी सिंगर संगीता की हत्या: 12 दिन से थी लापता,रोहतक में मिला संगीता का शव, 2 लोग गिरफ़्तार

 शाइनी दीक्षित कौन हैं

Shiny Dixit के परिवार में उनके माता-पिता और भाई बहन भी है हालांकि उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम ज्ञात नहीं है। लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी फोटो अपलोड करती रहती है जिसमें वो अपने परिवार से मिले प्यार और सपोर्ट को दर्शाती हैं। 

Shiny Dixit Web Series list –

शाइनी दीक्षित ने अपने करियर में कई सारे फैमिली ड्रामा टीवी शो किये जिसके लिए इन्हें सहराना भी मिली। लेकिन इन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई जो Shiny Dixit अपने करियर में चाहती थी। इसलिए उन्होंने फैमिली ड्रामा शो से हटकर इरॉटिक फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने का फैसला किया। उन्होंने “हेट स्टोरी 3” इरॉटिक फिल्म से शुरुआत की इसके बाद उन्होंने “Gandi Baat” और “Fuh Se Fantasy” जैसी और भी इरॉटिक और बोल्ड कंटेट वाली वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जादू चलाया और यहां उन्हें सफलता मिली। 

Also Read  Navjot Singh Sidhu 1988 के मामले में SC से मिली 1 साल की जेल, कानून के महामहिम को प्रस्तुत करेंगे

वेब सीरीज एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित का वायरल वीडियो 

शाइनी दीक्षित अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यहां इनके 234 हजार फॉलोअर्स देखने को मिल जाएंगे जो इनके फोटो और वीडियो पर दिल खोल कर अपना प्यार लुटाते हैं। Shiny Dixit के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनका एक वीडियो इन दोनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में शाइनी दीक्षित ने ब्लैक कलर के शॉर्ट पैंट के ऊपर रेड कलर का दुपट्टा और रेड कलर का डीप नेक ब्लाउज पहने नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ShinyDixit (@shinydixit05)

इस वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में “परी हूँ मैं” गाना चल रहा है जिस पर Shiny Dixit अपनी अदाओं का जलवा दिखाती हुई अपने Fans का दिल चुरा रही है। उनका यह वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना बन गया। 

वेब सीरीज एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं?

शाइनी दीक्षित अभी अविवाहित है और वह अपने रिलेशनशिप को लेकर भी पब्लिक में कुछ नहीं बोलती है। फिलहाल उनके बॉयफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं है। 

Also Read   श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉप के ऊपर बैठे हुए नजर आ रहे जो विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है विडिओ वायरल

वेब सीरीज एक्ट्रेस शाइनी दीक्षित की उम्र क्या हैं?

अभिनेत्री शाइनी दीक्षित का जन्म 5 दिसम्बर 1991 को हुआ था। उनकी वर्तमान आयु 2023 में 31 साल हैं। 

अभिनेत्री शाइनी दीक्षित सालाना कितना कमाती हैं?

शाइनी दीक्षित की सालाना कमाई की बात करें तो वह लगभग 25 लाख रुपए से लेकर के 30 लाख रुपए तक कमाती है। उनकी यह कमाई वेब सीरीज, टीवी एड्स और सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन करके होती है। 

Shiny Dixit Instagram – Click Here

ये भी देखे –  Ullu Web Series Actress Pallavi Debnath Viral Video: जानिए कौन हैं पल्लवी देवनाथ! जीवन परिचय, माता-पिता 

Leave a Comment