Actress Simrat Kaur: सिमरत कौर कौन है! सनी देओल की गदर बहू

 Film Actress Simrat Kaur, सनी देओल की गदर बहू सिमरत कौर की Movie List 

सनी देओल की गदर 2 ने धमाल मचा रखा है। इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंडिया की टॉप फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। इस फिल्म में सनी देओल का दमदार किरदार सबको आकर्षित करता है साथ ही साथ इस फिल्म में सनी देओल के बेटे से अपोजिट काम करने वाली एक्टर सिमरत कौर भी हर तरफ सुर्खियों में छा गई।

सिमरत कौर कौन है!

ग़दर -2 में Simrat Kaur ने अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया और रातों-रात ही वह भी सुपरस्टार बन गई। इसी के साथ सिमरत कौर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या भी 2 मिलियन पार कर गई। 

जानिए कौन है सिमरत कौर! Film Actress Simrat Kaur

Simrat Kaur का जन्म 16 जुलाई 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। सिमरत कौर का पूरा नाम सिमरत कौर रंधावा जो पंजाबी सिख परिवार से आती है। इनकी माँ का नाम रणजीत कौर रंधावा है और इनके एक भाई और बहन भी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से ही की और इसके बाद Don Bosco Institute of Technology, Mumbai से कंप्यूटर विज्ञान में BSC में  ग्रेजुएशन डिग्री ले है। 

सिमरत कौर की मुस्कान पर फिदा हुए लोग, इंटरनेट पर मचाया तहलका 

 ग़दर 2 मूवी में मुस्कान का रोल करने वाली Simrat Kaur ने अपनी मुस्कान और दिलकश आदाओ से लाखों दिलों को लूट लिया। उन्होंने इस फिल्म में जो खूबसूरती और मासूमियत दिखाई उसके बाद हर कोई इनका फैन हो गया। ग़दर 2 के बाद Simrat Kaur हर जगह फेमस हो गई और हर कोई इंटरनेट पर सिर्फ उन्हें ही सर्च कर रहा है। लेकिन इसके साथ ही इंटरनेट पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर उन्हें काफी troll भी किया जा रहा है। 

Also Read  ताजमहल के 22 कमरों का राज आखिर क्या है: जानिए ताजमहल के अंदर छुपे 22 कमरों की सम्पूर्ण जानकारी

ग़दर 2 से नाम कमाने वाली सिमरत कौर एक वक्त पहले बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। हालांकि उस वक्त Simrat Kaur इतनी फेमस नहीं थी। लेकिन जैसे ही ग़दर 2 मूवी आई उसके बाद हर कोई Simrat Kaur के पुराने वीडियो की बात कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिमरत कौर ने “Dirty Hari” नाम की B-Grade फिल्म में इंटीमेट सीन दे चुकी है। 

Simrat Kaur Movies List –

Simrat Kaur ने बॉलीवुड में “ग़दर 2” मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन इससे पहले वह साउथ मूवीस में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने साल 2017 में “Prematho Mee Karthik” फिल्म से तेलगु फिल्म में डेब्यू किया था। इसके अलावा बी ग्रेड मूवी “डर्टी हैरी” में भी Jasmine का किरदार निभाकर सुर्खियों में आ गई थी। उन्होंने Bangarraju, Soni, Parichayam जैसे साउथ फिल्मो में भी अभिनय किया हैं।  

Also Read   क्या हुआ ऐसा जो अपने पिता रणधीर कपूर के घर पूछी करीना कपूर खान पूरा मामला जाने क्या हुआ ऐसा 

Simrat Kaur Instagram – Click Here

ये भी देखे – 1. Actress Nyra Banerjee: न्यारा बनर्जी कौन है! Movies List, TV Show

 2. Actress Sanya Malhotra: जानिए कौन है सान्या मल्होत्रा! Sanya Malhotra Movie List, जीवन परिचय 

Leave a Comment