Sofia Ansari Video Viral: जानिए कौन हैं सोफिया अंसारी! जीवन परिचय, माता-पिता, पति 

Sofia Ansari Video Viral: जानिए कौन हैं सोफिया अंसारी! जीवन परिचय, माता-पिता, पति 

सोफिया अंसारी Tik toker, इंस्टाग्राम मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। सोफिया अंसारी का नाम उन लोगों में से आता है जिन्होंने टिकटोक के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम पर पैसा और नाम दोनों कमाए हैं। Sofia Ansari ने इंस्टाग्राम पर लिप सिंगिंग और डांस वीडियो के जरिए शुरुआत की थी लेकिन अब ये इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड और हॉट पोस्ट के लिए ज्यादा फेमस है। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम ने इनका एक बार अकाउंट Ban भी कर दिया था लेकिन बाद में उनके अकाउंट को फिर से एक्टिव कर दिया गया। 

जानिए कौन हैं सोफिया अंसारी!

जानिए सोफिया अंसारी कौन हैं?

सोफिया अंसारी का जन्म वडोदरा, गुजरात, भारत में हुआ था। Sofia Ansari एक मुस्लिम परिवार से आती हैं। इनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहिन है इनका कोई भाई नहीं है। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रियान इंटरनेशनल हाई स्कूल, गुजरात से की है और कॉलेज भी गुजरात से किया हैं। अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद Sofia Ansari ने मॉडलिंग और फिल्मों में ऑडिशन देना शुरू किया लेकिन यहां कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

Also Read  Sonam Kapoor - अभिनेत्री सोनम कपूर ने बिस्तर पर लेटे हुए डैंड्रफ वाला फोटो किया शेयर

इसके बाद इन्होंने टिकटोक एप पर अपने डांस वीडियो और लिप सिंगिंग वीडियो बनाकर अपलोड करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते यह यहां फेमस हो गई। इसके बाद इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के पर भी अपने शॉर्ट वीडियो अपलोड करने लग गई।  

सोफिया अंसारी की बहिन का नाम क्या हैं?

सोफिया अंसारी की बहन का नाम सना अंसारी है। 

सोफिया अंसारी की उम्र कितनी है?

सोफिया अंसारी का जन्म 30 अप्रैल 1996 को हुआ था। साल 2023 तक यह 27 साल की हो चुकी है। 

सोफिया अंसारी वायरल वीडियो  –

सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन फॉलोअर है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं। ये अपनी वीडियो में हॉटनेस का ऐसा तड़का लगाती है जिसके कारण हर कोई इनका दीवाना हो जाता है। हाल ही में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

वायरल वीडियो में सोफिया अंसारी हॉट लुक में नजर आ रही हैं, इस Viral Video में Sofia Ansari ने ग्रे कलर की कार्गो  जीन्स और ब्लैक कलर का टॉप पहने हुए “Leke Prabhu Ka Naam” गाने पर हॉट डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए है कि इस पर अब तक 3.5 मिलियन से ज्यादा Views आ चुके हैं।

Also Read  Too Hot To Handle : कुछ ज्यादा ही टाइट टॉप पहने सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल, हुई उप्स मोमेंट का शिकार 

उनका यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है की Sofia Ansari फुल कपड़ो में भी इतनी सुंदर लग सकती है। क्योंकि ये अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादातर बिकनी लुक वाले फोटोस को अपलोड करने के लिए जानी जाती है। 

सोफिया अंसारी  महीने का कितना कमा लेती हैं। 

सोफिया अंसारी की कमाई का मुख्य जरिया इंस्टाग्राम पर ब्रांड और प्रोडक्ट का विज्ञापन करके और स्पॉन्सरशिप से होती है। उनकी महीने की कमाई लगभग 80 हज़ार रुपए बताई जाती है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

सोफिया अंसारी की कुल सम्पति (Total Net Worth) कितनी हैं?

सोफिया अंसारी की कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपए से लेकर के 60 लाख रुपए तक बताई जाती है। 

Also Read  Drug Chat Case: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए फैंस, Twitter पर Trend हो रहा है #StandwithDeepika, देखें कुछ ट्वीट!

सोफिया अंसारी Boyfriend / पति कौन हैं?

सोफिया अंसारी अभी अविवाहित है और उनका कोई पति नहीं है। वह अभी पूरी तरह से सिंगल है और उनका कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है। 

Sofia Ansari Instagram – Click Here

ये भी देखे –   Siya Kakkar Death: आखिर कौन थी सिया कक्कड़ जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में कर ली खुदकुशी! 

Leave a Comment