Bigg Boss 14, Who Is Sonali Phogat: बिग बॉस हर साल सबसे ट्रेंडिंग में रहने वाले रियलिटी शो में से एक है लेकिन इस बार बिग बॉस (Bigg Boss) की टीआरपी काफी नीचे गिर चुकी है। बिग बॉस की टीआरपी कम होने के कई विशेष कारण हैं, जिनमें से मुख्य कारण का पता लगाना थोड़ा मुश्किल सा प्रतीत होता है। लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss 14) के प्रोडक्शन टीम अपने शो में थोड़ा मसाला डालने के लिए कुछ नई वाइल्ड कार्ड एंट्री करने जा रही है। इन वाइल्ड कार्ड एंट्री में मशहूर टिकटोकर और हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का नाम भी है। सोनाली फोगाट अपने राष्ट्रवादी बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और शायद इसलिए कि वह बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड एंट्री में अपना नाम बनाने में सफल हुई हैं।
https://www.instagram.com/p/CIe-dbsha4N/?utm_source=ig_embed
Who Is Sonali Phogat: जानें कौन है सोनाली फोगाट?
वैसे तो बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड एंट्री में सोनाली फोगाट के अलावा अन्य कई लोग आने वाले हैं, लेकिन सोनाली फोगाट सबसे अधिक सुर्खियों में है। इस समय मीडिया वेबसाइट्स और न्यूज़ पोर्टल पर सोनाली फोगाट का नाम ट्रेंडिंग में चल रहा है। कहा जा रहा हैं कि सोनाली फोगाट घर में वीकेंड का वार के बाद कदम रखेंगी। अगर आप उन लोगों मे से हैं जो सोनाली फोगाट को नहीं जानते हैं तो बता दें कि सोनाली फोगाट एक टिकटोकर और हरियाणा में एक बीजेपी नेता है। वह हाल ही में अपनी एक वीडियो के चलते वायरल हुई थी। इस वायरल वीडियो में सोनाली मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थीं। सोनाली के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ लेकिन वह अपनी बात पर डटी रही।
सोनाली फोगाट के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
• साल 2016 में जब सोनाली मुम्बई में रहती थी तब फार्म हाउस में उनके पति संजय मृत स्थिति में मिले थे।
• सोनाली हाल में उनकी एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आई थी जिसमें वह मार्केट कमेटी के सचिव को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रही थी।
• सोनाली पहले अपने बहन और जीजा पर भी मारपीट के आरोप लगा चुकी हैं।
• सोनाली के पिता खेती-बाड़ी करते हैं, और सोनाली का घर हिसार में हैं। सोनाली की हिसार में कई दुकानें और जमीन मौजूद हैं।
• सोनाली ‘अम्मा’ नाम के टीवी सीरियल में नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं।
• सोनाली ने हिसार के दूरदर्शन में एंकरिंग का काम भी किया है।
• उन्होंने हाल ही में टिकटोक को छोड़ दिया था जिसका कारण उन्होंने सीमा पर हो रही चीन की हरकतें बताई थी। उन्होंने कहा था कि वह चीनी एप का इस्तेमाल करके अपने देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगी।
• सोनाली अपने एक बयान के चलते काफी सुर्खियी में रही थी, जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘भारत माता की जय ना बोलने वाले पाकिस्तानी हैं’।
• सोनाली भारतीय जनता पार्टी से टिकट प्राप्त कर आदमपुर में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ़ लड़ी थी लेकिन 30 हजार वोटोंं से हार गई।