Sonnalli Seygall Viral Video: जानिए कौन है सोनाली सहगल! का जीवन परिचय, माता-पिता, जीवनी, पति 

Sonnalli Seygall Viral Video: जानिए कौन है सोनाली सहगल! का जीवन परिचय, माता-पिता, जीवनी, पति 

सोनाली सहगल बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री और मॉडल है। इसके साथ ही यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है इनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम 1.4 मिलियन फॉलोअर्स है। फिल्मों में काम करने से पहले इन्होंने मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई और कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। 

जानिए सोनाली सहगल कौन है!

सोनाली सहगल का जन्म उड़ीसा के भुवनेश्वर जिले में एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा इनका एक छोटा भाई भी है। उनके पिता भारतीय वायुसेना से रिटायर ऑफिसर है। उनकी माता मुंबई में एसआरएआई की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी है। Sonnalli Seygall का बचपन उड़ीसा में बीता और इन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई कोलकाता से की है और अपना करियर बनाने के लिए मुंबई जाकर शिफ्ट हो गई। 

जानिए कौन है सोनाली सहगल!

Sonnalli Seygall ने साल 2006 के अंदर मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2010 में उन्होंने हिंदी कॉमेडी फिल्म “प्यार का पंचनामा” में अपना फिल्मी डेब्यू किया था। 

सोनाली सहगल की उम्र क्या हैं ?

सोनाली सहगल  का जन्म 1 मई 1989  को हुआ था। 2023 में उनकी उम्र 34 साल हो चुकी है। 

Also Read  Web Series Actress Mahi Kaur: जानिए कौन हैं माही कौर! जीवन परिचय, माता-पिता, पति

सोनाली सहगल के भाई का नाम क्या हैं ?

सोनाली सहगल का एक भाई है जिसका नाम आयुष सहगल है। 

सोनाली सहगल के माता-पिता का क्या नाम हैं ?

सोनाली सहगल की मां का नाम निशी सहगल हैं। इनके पिता का नाम ज्ञात नहीं है। 

सोनाली सहगल का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं ?

सोनाली सहगल के बॉयफ्रेंड का नाम आशीष सजनानी है। आशीष और सोनाली एक दूसरे को 2017 से डेट कर रहे हैं। इसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया और 7 जून 2023 को यह दोनों एक दूसरे के पति पत्नी बन गए। आपको बता दे आशीष सजनी एक बिजनेसमैन है जिनके पास करोड़ों की संपत्ति बताई जाती है। 

सोनाली सहगल के पति आशीष सजनानी कौन है और वो क्या करते हैं ?

अभिनेत्री सोनाली सहगल के पति Ashesh L Sajnani एक आंत्रप्रन्योर बिजनेसमैन और एक होटल व्यवसायी हैं। Ashesh, Bombay Food Truck के फाउंडर और मालिक भी हैं। बताया जाता है आशीष, अभिनेत्री सोनाली से पहले बॉलीवुड की फेमस स्टार काजल अग्रवाल को भी डेट कर चुके हैं। 

सोनाली सहगल का वायरल वीडियो –

अभिनेत्री सोनाली सहगल भले ही फिल्मों में काम नजर आती हो लेकिन यह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है। वो यहां कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती है। Actress Sonnalli Seygall अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा जागरुक है और लोगों को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करती रहती है। वो अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस और योगा टिप्स को लेकर पोस्ट करती है जो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किये जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

Sonnalli Seygall के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में सोनाली अपने बेडरूम में ग्रे कलर का योग ड्रेस पहने लोगों को एक योगा टिप्स देती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में वो बेड पर लोगों को अच्छी नींद के लिए एक योगा एक्सरसाइज करके दिखा रही है। उनके इस वीडियो पर अब तक 254k व्यूज आ चुके हैं। 

Also Read  Vidya Balan - विद्या बालन ने दिया ऐसा पोज़, जिसने लोगों के उड़ा दिए होश, वीडियो वायरल।

Sonnalli Seygall का फिल्म करियर / Movie List 

सोनाली सहगल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। इन्होंने जापान और चीन के मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता मे भी भाग लिया है और टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाबी रही है।

उन्होंने कार्तिक आर्यन स्टार मूवी “प्यार का पंचनामा 1” से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया इसके बाद “प्यार का पंचनामा 2”  में भी नजर आई। उनके दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके साथ यह ‘वेडिंग पुलाव’ मे काम कर चुकी है। इनकी ‘वेडिंग पुलाव’  और “प्यार का पंचनामा 2” दोनों एक दिन रिलीज हुई थी जिसमें उनकी ‘वेडिंग पुलाव’ पूरी तरह फ्लॉप रही तो दूसरी तरफ “प्यार का पंचनामा 2” सुपरहिट मूवी लिस्ट में शामिल हो गई। इन्होंने एक ही दिन में फ्लॉप और हिट मूवी देकर एक अजीब सा रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। 

Also Read  डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की सभा में घुसा जहरीला सांप, देखें कैसे मचा हड़कंप ?

Sonnalli Seygall ने Raymonds, oral-b, 7 Up, ICICI Bank ,Ayur Shampoo और Aircel कंपनी के टीवी ads में भी काम किया हैं। 

सोनाली सहगल के पास कितनी सम्पति हैं?

सोनाली सहगल की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 8 करोड रुपए की संपत्ति बताई जाती है। 

Sonnalli Seygall Instagram – Click Here

ये भी देखे – Arishfa Khan Viral Video: जानिए कौन हैं अर्शिफा खान! जीवन परिचय, माता- पिता, पति 

Leave a Comment