Subhashree Sahu Viral Video विवाद क्या हैं? जानिए सुभाश्री साहू कौन हैं? माता-पिता, जीवन परिचय
Subhashree Sahu एक Instagram Star और social media influencer हैं। वह इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी Lips Singing Video, Short Video और Reels Video बनाने के लिए Famous है।
साल 2023 में Subhashree Sahu इंटरनेट पर अचानक से छा गई जिसका कारण था उनका एक वीडियो। इसके बाद हर तरफ इंटरनेट पर सुभाश्री साहू को ही सर्च करने लगा हर कोई यह जानना चाहता है सुभाश्री साहू कौन है और क्या करती है।
जानिए कौन हैं सुभाश्री साहू?
सुभाश्री साहू का जन्म को गंजम, ओडिशा में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई आता है। हालांकि उनके माता-पिता के नाम और परिवार के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। सुभाश्री साहू अभी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा है और और अभी उड़ीसा से ही अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।
इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की शुरुआत साल 2021 में की इसके बाद इन्होंने यहां अपने सुंदरता उसे सबका दिल जीत लिया और जल्द ही इंस्टाग्राम पर फेमस हो गई। वर्तमान में इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 40000 से ज्यादा फॉलोअर्स है यह यहां अपने डांस वीडियो, ट्रैवलिंग वीडियो,और डेली लाइफ से जुड़े वीडियो बनाकर अपलोड करती है। इनके डांस वीडियो और लीप सिंगिंग वीडियो लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किए जाते हैं जिसके कारण लोग इन्हें फॉलो करते हैं।
सुभाश्री साहू कितने साल की हैं?
सुभाश्री साहू का जन्म 15 जून 2007 को हुआ था। वह जून 2023 में 16 साल की हो गई।
Subhashree Sahu के YouTube Channel का नाम क्या हैं।
सुभाश्री साहू के you tube Channel का नाम @subhashree_sahu10 हैं। यह इनके 2.96K subscribers और 42 videos अब तक अपलोड कर चुकी हैं।
सुभाश्री साहू की Instagram ID क्या हैं।
सुभाश्री साहू की Instagram ID का नाम ofc_subhashree/ हैं।
सुभाश्री साहू की कुल संपत्ति कितनी हैं?
सुभाश्री साहू अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट के जरिए ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और Ads के जरिए पैसा कमाती है। उनके पास लगभग 15 लाख से 20 लाख रुपए की कुल संपत्ति बताई जाती है
सुभाश्री साहू Viral Video विवाद क्या हैं।
हाल में ही कुछ महीनो पहले सुभाश्री साहू का एक वीडियो और कुछ Private फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे। बताया जा रहा था कि उनके बॉयफ्रेंड ने उनके कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिए। उनका बॉयफ्रेंड इन फोटोज का इस्तेमाल कर उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल कर था और पैसे नहीं देने पर उनकी फोटोस को बदनाम करने के मकसद से वायरल कर दी। इसके बाद Subhashree Sahu ने साइबर क्राइम में इसके रिपोर्ट दर्ज कराई और जिसके बाद उनके वीडियो और फोटोस को तत्काल इंटरनेट से हटा दिया गया।
Subhashree Sahu Instagram – Click Here
ये भी देखे – Subhashree Sahu Viral Video: कौन हैं सुभाश्री साहू जिनका 17 साल की उम्र में हुआ लीक प्राइवेट वीडियो!