Tina Thadani: कौन है टीना थडानी जिन पर इतने फिदा है हनी सिंह कि तोड़ लिया अपना 12 साल का रिश्ता!
Tina Thadani: मशहूर सिंगर रैपर और म्यूजिशियन हिरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक और फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, दरअसल यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Honey Singh Shalini Talwar Divorce) का ऑफिशियल तलाक हो गया है,
दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट ने इनके तलाक को मंजूरी दे दी हैं और अब यह हमेशा के लिए अलग हो गए हैं और इन दोनों के अलग होने की वजह कोई और नहीं बल्कि टीना थडानी (Tina Thadani) है। जी हां हनी सिंह और शालिनी तलवार के 12 साल के इस रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह टीना थडानी को ही माना जा रहा है।
जानिए टीना थडानी कौन है!
बता दे कनाडियन मॉडल और एक्ट्रेस टीना थडानी यो यो हनी सिंह की गर्लफ्रेंड है, पिछले साल तलाक की खबरों के बाद दिसंबर में एक कार्यक्रम में हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, कई मौकों पर रैपर टीना के बारे में खुलकर बात करते नज़र आये हैं।
बता दें टीना थडानी ने हनी सिंह (Honey Singh 3.0) के मशहूर गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में साथ काम किया था और यही से दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ानी शुरू हुई थी, धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती होने लगी और बढ़ते समय के साथ बदल गई और साल 2021 में सिंगर यो यो हनी सिंह ने सभी को बता दिया कि वह टीना थडानी के साथ रिलेशनशिप में है।
बता दे टीना थडानी मुंबई में रहती हैं और एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के अलावा फिल्ममेकर भी हैं, टीना ने ‘द लेफ्टओवर्स’ फिल्म का डायरेक्शन किया था। हनी सिंह कई इंटरव्यू में यह स्वीकार भी कर चुके हैं कि वो टीना (Honey Singh Girlfriend) के साथ काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
हनी सिंह को देनी पड़ेगी शालिनी तलवार को बड़ी रकम!
जानकारी के लिए आपको बता दे कि शालिनी तलवार ने हनी सिंह से एलिमनी के लिए 10 करोड़ की मांग की थी, हालांकि अब दोनों के बीच एक करोड़ रुपए में समझता हो गया है और अब जल्द ही हनी सिंह को ये बड़ी रकम शालिनी तलवार को देनी होगी।
Tina Thadani Instagram – Click Here
ये भी देखे – Arishfa Khan Viral Video: जानिए कौन हैं अर्शिफा खान! जीवन परिचय, माता- पिता, पति