Ullu Web Series Actress Kamalika Chanda Viral Video: जानिए कौन हैं कमालिका चंदा! जीवन परिचय, माता-पिता, पति
Ullu Web Series Actress कमालिका चंदा OTT Platform में काम करने वाली अभिनेत्री और मॉडल हैं जो हिंदी, बंगाली फिल्मों, वेब सीरीज और Music Video में अभिनय करती हैं। Kamalika Chanda बेहद ही बोल्ड और विवादास्पद फिल्म में भूमिकाओं को करने के लिए जानी जाती हैं।
Ullu Web Series Actress कमालिका चंदा का जन्म कहा हुआ था?
Kamalika Chanda का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। वह एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार से आती हैं।
कमालिका चंदा कितने साल की हैं?
कमालिका चंदा का जन्म 6 अक्टूबर 1992 को हुआ था। इनकी वर्तमान आयु 2023 में 31 वर्ष हो चुकी है।
कमालिका चंदा कौन हैं?
कमालिका चंदा को ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज में इरोटिक और बोल्ड अभिनय के लिए जाना जाता है। Ullu Web Series Actress Kamalika Chanda ने साल 2015 में अपनी करियर की शुरुआत फिल्म “शी” के जरिए की थी। उन्होंने इस फिल्म में रिंकी का किरदार निभाया था जो की एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता “पिंकी” पर आधारित था।
इस फिल्म में काम करना उनके लिए किसी चुनौती से काम नहीं था क्युकी ये एक बयोपिक फिल्म थी। लेकिन Kamalika Chanda खुद को एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में साबित करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने इस किरदार को इतने बखूबी से निभाया की अपने लिए फिल्म जगत के दरवाजे खोल लिए, इसके बाद उन्होंने इरॉटिक वेब सीरीज में अपना दमदार अभिनय दिखाए।
Ullu Web Series Actress कमालिका चंदा Viral Video –
Ullu Web Series Actress Kamalika Chanda वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए जानी जाती है इसके साथ यह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने बोल्ड फोटो को पोस्ट करने में आगे रहती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में उन्होंने रेड कलर की साड़ी के साथ डीप नेक रेड कलर का ब्लाउज पहन रखा है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही इन्होंने गले में मंगलसूत्र और मैचिंग के इयररिंग और नोज पिन के साथ दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इनका यह नया लुक इनकी किसी वेब सीरीज के सेट का हैं। उनके इस वीडियो पर अब तक 340 हजार व्यूज आ चुके हैं।
Kamalika Chanda Web Series List –
कमालिका चंदा ने अपने वेब सीरीज करियर की शुरुआत 2016 में “मिस टीचर” के जरिए की थी। इस वेब सीरीज में इन्होंने काफी ज्यादा बोल्ड सीन दिए। इसके बाद उन्होंने मस्तराम, यस मैम ,दामाद जी और माई डार्लिंग जैसी वेब सीरीज में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया। इन्होने सौतेले, बहेन चौक और रसगुल्ला वेब सीरीज में खुलकर हॉट इरॉटिक अभिनय किया।
कमालिका चंदा की Net worth कितनी हैं?
Kamalika Chanda की टोटल नेटवर्क की बात करें तो उनके पास लगभग 50 लाख रुपए की कुल संपत्ति बताई जाती है।
Kamalika Chanda Instagram – Click Here
ये भी देखे – Piyanka Mongia Viral Video: जानिए कौन हैं प्रियंका मोंगिया! जीवन परिचय, माता-पिता, पति