Ullu Web Series Actress Pallavi Debnath Viral Video: जानिए कौन हैं पल्लवी देवनाथ! जीवन परिचय, माता-पिता 

Ullu Web Series Actress Pallavi Debnath Viral Video: जानिए कौन हैं पल्लवी देवनाथ! जीवन परिचय, माता-पिता 

पल्लवी देवनाथ एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह अपने बोल्ड और कामुक अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी फिर फिर वेब सीरीज़ और फिल्मों में अभिनय करने लगीं। वह साल 2010 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

Pallavi Debnath को इरोटिक वेब सीरीज में काम के लिए जाना जाता है। Pallavi Debnath ने अपने करियर की शुरुआत एक स्वतंत्र मॉडल के रूप में की थी। इन्होने स्वस्डी, नमस्ते स्पा, भारतीय रेशम घर, मीनू साड़ी, रूपाली साड़ी, आभूषण, स्प्रिंग क्लब, डीएनए फेमिना जैसे ब्रांड के लिए के लिए मैगजीन फोटो शूट कर चुकी हैं। 

जानिए Ullu Web Series Actress पल्लवी देवनाथ कौन हैं!

पल्लवी देवनाथ का जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक इंजीनियर हैं और उनकी माँ एक गृहिणी हैं। पल्लीवी ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज कोलकाता से ही किया हैं। 

जानिए कौन हैं पल्लवी देवनाथ!

Pallavi Debnath ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिये की थी । उन्होंने कई फैशन शो और विज्ञापनों में काम किया। 2021 में, उन्होंने वेब सीरीज़ जघन्या से अभिनय में डेब्यू किया। इस सीरीज़ में उन्होंने एक स्ट्रिप क्लब की डांसर की भूमिका निभाई थी। उनकी इस भूमिका को काफी पसंद किया गया।

Also Read  Subhashree Sahu Viral Video विवाद क्या हैं? जानिए सुभाश्री साहू कौन हैं? माता-पिता, जीवन परिचय 

इसके बाद, Pallavi Debnath ने कई अन्य वेब सीरीज़ और फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म “द काउंट” में भी काम किया हैं।

Ullu Web Series Actress पल्लवी देवनाथ का बॉयफ्रैंड/पति कौन हैं?

Ullu Web Series Actress पल्लवी देवनाथ एक अभिनेता के साथ डेटिंग कर रही हैं, लेकिन वो कौन है इसका खुलासा नहीं हुआ हैं। Pallavi Debnath ने खुद कभी भी अपने किसी रिश्ते के बारे में मीडिया में बात नहीं की हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallavi d (@pallavi.d.75)

पल्लवी देवनाथ कितने साल की हैं?

पल्लवी देवनाथ का जन्म 20 नवंबर 1995 को हुआ था वो 2023 में 28 साल की हो गई है। 

Pallavi Debnath वेब सीरीज कौनसी हैं?

Pallavi Debnath ने सावधान इंडिया और इमोशनल अत्याचार जैसे टीवी शो किए हैं। इसके बाद इन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज जगन्य जो की Ullu App की एक इरोटिक वेब सीरीज है उससे शुरुआत की। उसके बाद इन्होंने उल्लू एप की दो वेब सीरीज Choodiwala और Bhindi में काम किया। लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध “माल पानी अंधा ससुर” वेब सीरीज से मिली। 

Pallavi Debnath को कौन कौन से पुरस्कार और सम्मान मिले हैं?

Pallavi Debnath को उनके दमदार अभिनय के लिए कई Awards और सम्मानों से नवाजा गया है। उन्हें Ullu Web Series “Jaghanya (Upaay)” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस वेब सीरीज़ के लिए Zee Cine Awards से सम्मानित किया गया था। उन्हें “माल पानी अंधा ससुर” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस वेब फिल्म के लिए Big Star Entertainment Awards से भी नवाजा गया था।

Also Read  अन्वेशी जैन हुई पहले से भी ज्यादा हुई हॉट कैसी बनी रातो रात स्टार अभी जाने इनका पूरा राज क्या है

पल्लवी देवनाथ के Instagram पर कितने Followers हैं?

Ullu Web Series Actress पल्लवी देवनाथ के Instagram पर 668k Followers हैं। 

पल्लवी देवनाथ के पास कोनसी कार हैं?

पल्लवी देवनाथ के पास एक मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास कार है। यह एक लग्जरी कार है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallavi d (@pallavi.d.75)

पल्लवी देवनाथ साल का कितना कमाती हैं?

पल्लवी देवनाथ वेब सीरीज के अलावा छोटे बड़े ब्रांड के लिए फोटोशूट का भी काम करती है। यह वेब सीरीज में काम करने का 50000 से ₹70000 एपिसोड लेती है। इसके अलावा यह लोकल ब्रांड के लिए फोटोशूट और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन भी करती है। इस हिसाब से उनकी सालाना कमाई लगभग 7-8 लाख रुपए तक हो जाती हैं।

उल्लू वेब सीरीज एक्ट्रेस पल्लवी देवनाथ वायरल वीडियो –

Ullu Actress पल्लवी देवनाथ वेब सीरीज हॉट एंड बोल्ड लुक के लिए फेमस नहीं है बल्कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस तरह के फोटोस वीडियो को शेयर करती रहती है जिस पर हजारों लाखों की तादाद में Views आ जाते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिस पर अब तक 50000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallavi d (@pallavi.d.75)

इस वायरल वीडियो में पल्लवी देवनाथ ब्लैक कलर का डीप नैक बैकलेस ब्लाउज और कलरफुल लहंगा पहने नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की ज्वेलरी पहन के  Mirror के सामने खड़ी होकर पोज़ दे रही है। बताया जा रहा है कि उनका यह वीडियो उनके किसी वेब सीरीज के सेट का है। लेकिन इस वीडियो में वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और हॉट नजर आ रही है। 

Also Read  Pulwama Attack: प्यार मोहब्बत के बीच भूल ना जाना पुलवामा के शहीदों की कुर्बानी को

Pallavi Debnath Instagram – Click Here

ये भी देखे –   Orry Awatramani: जानिए कौन है ओरी अवत्रामणि! जीवन परिचय, माता-पिता 

Leave a Comment