Urvashi Dholakia Biography In Hindi: जानिए कौन हैं उर्वशी ढोलकिया! जीवन परिचय, माता-पिता
उर्वशी ढोलकिया टीवी शो में काम करने वाली भारतीय अभिनेत्री है, जो अपने नकारात्मक किरदार निभाने के लिए फेमस हैं। इन्होने साल 1987 में Shrikant टीवी शो में राजलक्ष्मी का बचपन का किरदार निभाय था और ‘शक्तिमान’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कभी सौतन कभी सहेली’ जैसे प्रशिद्ध सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
जानिए उर्वशी ढोलकिया कौन हैं?
उर्वशी ढोलकिया का जन्म गुजरात में हुआ था। यह गुजराती पिता और पंजाबी माता की संतान है। इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई गुजरात से ही पूरी की है। यह अपने स्कूल टाइम से ही एक्टिंग जैसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेती रहती थी जिसके कारण इनको 6 साल की उम्र के अंदर ही लक्स साबुन के ऐड में काम करने का ऑफर मिला।
उसके बाद उर्वशी ढोलकिया को 9 साल की उम्र के अंदर ही जाने माने नॉवल राइटर शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की एक नॉवल ‘श्रीकांत’ पर बने शो, जिसमे इरफान खान, मृणाल कुलकर्णी और फारूख शेख जैसे फेमस टीवी कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिला। लेकिन इनको जितनी प्रसिद्धि मिली उतना ही इनके जीवन में उतार चढाव भी आये।
Urvashi Dholakia जब 16 साल की हुई तो इनकी शादी हो गई। लेकिन ये शादी 2 साल भी न चली पाई और ये अपने पति से अलग हो गई। जब ये अपने पति से अलग हुई तब इनकी उम्र 18 साल थी और तब ये गर्भवती थी और मात्र 19 साल की उम्र में इन्होने दो जुड़वा बेटो को जन्म दिया। इसके बाद इन्होने अकेले ही अपने बच्चो को पला और काफी मुस्किलो का सामना भी किया। लेकिन इन होने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती गई।
उर्वशी ढोलकिया कितने साल की हैं?
उर्वशी ढोलकिया का जन्म 9 जुलाई 1979 को हुआ था। ये साल 2023 में 44 साल की हो गई हैं।
उर्वशी ढोलकिया का पति / बॉयफ्रेंड कौन हैं?
उर्वशी ढोलकिया की 16 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी लेकिन 2 साल के अंदर ये अपने पति से अलग हो गई। TV Actor Anuj Sachdeva को इनका एक्स बॉयफ्रेंड बताया जाता हैं। Anuj Sachdeva से साथ इनका अफेयर चला लेकिन ये भी ज्यादा लम्बा नहीं चला।
उर्वशी ढोलकिया की कितने बच्चे हैं?
उर्वशी ढोलकिया ने 19 साल की उम्र में दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। इनके बेटो का नाम क्षितिज और सागर है।
Urvashi Dholakia के बेटे क्या करते हैं?
Urvashi Dholakia के दोनों बेटे मॉडल और एक्टर हैं। इनका बेटा सागर ढोलकिया Assistant Director के रूप में काम कर रहे हैं।
उर्वशी ढोलकिया के पास कुल कितनी सम्पति हैं?
उर्वशी ढोलकिया के पास लगभग 5-6 करोड़ की कुल सम्पति बताई जाती हैं।
उर्वशी ढोलकिया के माता पिता कौन हैं?
उर्वशी ढोलकिया की माता का नाम कौशल ढोलकिया है इनके पिता का पहले ही देहांत हो चूका हैं।
Urvashi Dholakia टीवी शो / करियर –
Urvashi Dholakia ने टीवी की दुनिया में कदम बाल कलाकार के रूप में रख दिया था। इन्होने 6 साल की उम्र में टीवी ऐड करना शुरू कर दिए थे। उसके बाद 14 साल की उम्र में इनको पहला टीवी शो “Dekh Bhai Dekh” जो 1993 में DD Nation प्रसारित हुआ था में काम किया। इसके बाद इन्होने “Zamana Badal Gaya” में देखा गया।
लेकिन साल 2021 Urvashi Dholakia की लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस साल एकता कपूर का अब तक का सबसे हिट शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में नेगिटिव किरदार करने का ऑफर मिला जिसको उर्वशी ने ना चाहते हुए भी हां करना पड़ा। इस शो में उन्होंने “कोमोलिका बासु” का रोल किया और उन्होंने इस रोल में ऐसा अभिनय किया की ये रोल आज तक का सबसे फेमस किरदार बन कर उभरा और टीवी जगत में अपना नाम सुनहरे अक्षरो में लिखा लिया।
इसके बाद साल 2012 में बिग बॉस सीजन 6 में वो विनर बन कर बहार आई। उन्होंने 2017 में ‘चंद्रकांता’ में रानी इरावती का रोल किया। इनके अलावा “घर एक मंदिर”, “नागिन 6”, “वक़्त की रफ़्तार” और “तुम बिन जाऊं कहां” और भी टीवी सीरियल में काम किया हैं।