Web Series Actress Garima Jain Video Viral: जानिये कौन हैं गरिमा जैन! जीवन परिचय, Instagram Star गरिमा जैन पति!
गरिमा जैन टीवी जगत में काम करने वाली अभिनेत्री है जो अपनी खूबसूरती और बोल्ड अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। साल 2009 के अंदर इन्होंने 9 मिनट 2 सेकंड में एक हजार चक्कर लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। इन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2000 में एक बाल कलाकार के रूप में ही कर दी थी। इसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीवी इंडस्ट्री में लगातार आगे बढ़ती गई। आज इनका नाम टीवी जगत में सबसे ज्यादा खूबसूरत और कामयाब टीवी अभिनेत्री के रूप में लिया जाता है।
Garima Jain video Viral –
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर गरिमा जैन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। यहां उनके फैंस को उनकी रील्स वीडियो काफी ज्यादा पसंद आती है। इन दिनों इनका इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस वीडियो में गरिमा बेडरूम में पीली साड़ी पहने डांस करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने मजाक के अंदाज में यह भी लिखा है उनकी प्राइवेसी लीक हो चुकी है। उनके इस वीडियो पर अब तक 11000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
View this post on Instagram
गरिमा जैन कौन हैं?
गरिमा जैन का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था। उन्होंने 2012 में टीवी सीरियल “महाभारत” से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया हैं।
उन्होंने वेब सीरीज़ “Gandi Baat” में 2017 में हॉट और बोल्ड सीन दिए जो एक इरोटिक वेब सीरीज़ थी। इस सीरीज़ से वो काफी ज्यादा लोकप्रिय और चर्चा में आ गई। उन्होंने तब से कई अन्य वेब सीरीज़ में भी काम किया है, जिनमें “आफत-ए-इश्क” और “मस्तराम” शामिल हैं।
Garima Jain का बॉयफ्रेंड / पति कौन हैं!
गरिमा जैन का फिलहाल कोई बॉयफ्रेंड नहीं है लेकिन बताया जाता है कि अपने करियर की शुरुआत में साल 2018 के अंदर विवान डिसेना उनके बॉयफ्रेंड थे। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने हीरा व्यापारी राहुल सर्राफ के साथ सगाई की थी। लेकिन उनके वेब सीरीज में काम करने की वजह से राहुल ने उनसे सगाई तोड़ दी। फिलहाल यह अभी सिंगल है और अपने करियर पर ध्यान दे रही है।
गरिमा जैन के माता-पिता कौन हैं?
Garima Jain की माता का नाम अर्चना जैन है जो एक बिजनेस वूमेन है, उनके पिता का नाम ज्ञात नहीं हैं।
गरिमा जैन की आयु कितनी हैं?
गरिमा जैन का जन्म 13 मार्च 1993 को हुआ था। अभी इनकी उम्र 2023 में 30 साल की हो चुकी हैं।
Garima Jain के भाई-बहिन कौन हैं?
Garima Jain के भाई का नाम धैर्या जैन हैं और उनकी कोई बहिन नहीं हैं।
Garima Jain की नेटवर्थ कितनी हैं?
गरिमा जैन ने बहुत कम उम्र के अंदर ही टीवी सीरियल्स में काम करना स्टार्ट कर दिया था। इन्हें टीवी सीरियल्स में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। और अब यह एक जानी-मानी टीवी सीरियल और वेब सीरीज एक्ट्रेस बन चुकी है। इस इस हिसाब से उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 2 – 3 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा यह टीवी ads और सोशल मीडिया के जरिए भी पैसा कमाती है।
Garima Jain Instagram – Click Here
ये भी देखे – Web Series Actress Kenisha Awasthi Viral Video: जानिये कौन हैं केनिशा अवस्थी! जीवन परिचय, माता-पिता