Web Series Actress Kenisha Awasthi Viral Video: जानिये कौन हैं केनिशा अवस्थी! जीवन परिचय, माता-पिता 

Web Series Actress Kenisha Awasthi Viral Video/ Kenisha Awasthi Biography In Hindi: जानिये केनिशा अवस्थी कौन हैं! जीवन परिचय 

Web Series Actress Kenisha Awasthi फिल्म जगत में उभरती हुई एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। केनिशा अवस्थी ने OTT Web Series  में काम कर के अपनी पहचान बनाई है। वो अब तक कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज में काम कर चुकी है। वह Web Series में अपने हॉट एंड बोल्ड अभिनय के लिए जानी जाती है जिसको लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है और बहुत ही कम समय में इन्होंने लोगों के दिल में अपनी जगह भी बना ली। Kenisha Awasthi इस समय वेब सीरीज जगत की सबसे ज्यादा डिमांड और इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं। 

 जानिये कौन हैं केनिशा अवस्थी

Web Series Actress Kenisha Awasthi का करियर | Web Series List 

Kenisha Awasthi ने साल 2020 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनको “हंसमुख” नाम की वेब सीरीज में Roma की भूमिका के लिए ऑफर मिला और उन्होंने ये वेब सीरीज कर ली। हालांकि वेब सीरीज में उनका कोई बहुत बड़ा रोल नहीं था लेकिन इस वेब सीरीज में उन्होंने कुछ हॉट सीन दिए इसके बाद यह हर तरफ छा गई इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें MX Player की सबसे फेमस Web Series “मस्तराम” में मुख्य भूमिका के लिए चुन लिया गया। यह वेब सीरीज हिट रही और इस वेब सीरीज में केनिशा अवस्थी ने खुलकर हॉट एंड बोल्ड सीन दिए। 

Also Read  Rashmika Mandanna Viral video: जानिए रश्मिका मंदाना कौन हैं? वायरल हो रहा है रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन! 

मस्तराम वेब सीरीज के बाद केनिशा अवस्थी की किस्मत बदल गई और उन्हें Web Series में काम करने के लिए ऑफर आने शुरू हो गए। इसके बाद केनिशा अवस्थी ने लगातार कई सारे वेब सीरीज में काम किया जिसमे Raktanchal और The Incomplete Man इनकी फेमस Web Series में एक है। 

केनिशा अवस्थी Viral Video –

केनिशा अवस्थी अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी अपने हॉट वीडियो शेयर करती रहती है। इनके इंस्टाग्राम पर इनका एक Video Viral हो रहा है जिसमें यह हॉट एक्सरसाइज करते हुए दिख रही है। इस वीडियो में केनिशा अवस्थी एक्सरसाइज करते हुए अपना वीडियो बनाकर अपने Fans को अपनी फिटनेस के बारे में बता रही है। इस वीडियो में वो हॉट और खूबसूरत नजर आ रही है। उनके इस वीडियो पर अब तक 80k से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kenisha Awasthi (@kenisha.awasthi)

केनिशा अवस्थी कौन है?

केनिशा अवस्थी एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। ये ज्यादातर हॉट वेब श्रृंखला में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। Kenisha का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। ये क्लासिकल डांसर सपना अवस्थी के बेटी के रूप में जानी जाती है। आजकल वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और सबसे खास बात यह है कि बहुत कम समय में उनके 1M से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।

Also Read  Deepika Padukone - दीपिका पादुकोण उजले रंग की ड्रेस में बेहद ही बोल्ड नज़र आ रही हैं, वीडियो हुआ वायरल

Web Series Actress केनिशा अवस्थी की नेटवर्थ कितनी हैं?

केनिशा अवस्थी वेब सीरीज में काम करने का दो से तीन लाख रुपये एपिसोड लेती है। इसके अलावा यह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस है जिसके कारण इनको यहां विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से भी पैसा मिलता है। इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इन्होंने आपका 2 करोड़ से लेकर के 3 करोड रुपए तक की टोटल नेटवर्थ अर्जित की है। 

Web Series Actress Kenisha Awasthi कितने साल की हैं ?

केनिशा अवस्थी का जन्म 31 मार्च 1993 को हुआ था। इस जन्म के हिसाब से वो 2023 तक 30 साल की हो गई हैं।  

Also Read  JEE Main Result 2022 - जेईई मेन सेशन -1 का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी अपने पर्सेंटाइल और स्कोर कार्ड साइट पर जाकर चेक करें।

Kenisha Awasthi के माता-पिता कौन हैं!

Kenisha Awasthi के पिता का नाम Sunil Awasthi हैं। उनकी माता का नाम सपना अवस्थी है जो खुद एक अपने समय की फेमस क्लासिक डांसर रह चुकी हैं। जो बॉलीवुड की कई फिल्मो में अभिनय और डांस भी किया हैं। 

Kenisha Awasthi Instagram – Click Here

ये भी देखे – Web Series Actress Amika Shail Viral Video: जानिए कौन हैं अमिका शैल? जीवन परिचय 

Leave a Comment