Web Series Actress Mahi Kaur: जानिए कौन हैं माही कौर! जीवन परिचय, माता-पिता, पति

Web Series Actress Mahi Kaur: जानिए कौन हैं माही कौर! जीवन परिचय, माता-पिता, पति

माही कौर Web Series में काम करने वाली अभिनेत्री हैं जो भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में हॉट और बोल्ड सीन देने के लिए जानी जाती  हैं। वह एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के लिए जानी जाती हैं। माही कौर ने कम समय में अपने पहचान बना ली जिसके कारन आज ये OTT Web Series की टॉप डिमांडिंग Actress बन गई हैं। 

माही कौर कौन हैं?

माही कौर एक फेमस अभिनेत्री हैं जो अपनी Multitalent प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। माही कौर का जन्म  Dehradun, Uttarakhand में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Dehradunमें पूरी की और फिर दिल्ली के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। Mahi Kaur इस वक्त मुंबई में रहती है।

Also Read  Karan Kundra And Tejaswini Prakash - दोनों एक साथ केक काटते हुए आए नजर,वीडियो हुआ वायरल

जानिए कौन हैं माही कौर!

माही कौर की उम्र कितनी है? 

माही कौर का जन्म  27 अक्टूबर 1994 को  हुआ था। 2023 तक इनकी आयु 29 साल हो गई हैं। 

माही कौर का परिवार कौन है?

माही कौर के परिवार में उनके माता-पिता है। वो अपने माता-पिता के एकलौती बेटी हैं। उनका कोई भाई बहिन नहीं है। 

माही कौर का बॉयफ्रेंड कौन है?

माही कौर का बॉयफ्रेंड फ़िलहाल कोई नहीं है। Mahi Kaur ने सार्वजनिक रूप से कभी अपने  Boyfriend को लेकर या किसे भी प्रकार के relationship पर बात नहीं की है। 

माही कौर का फिल्मी करियर –

माही कौर  ने 2022 में  “कम ऑन यार” फिल्म में काम किया हैं। उन्हें ज्यादा सफलता वेब सीरीज में काम करके मिली है

Also Read  Piyanka Mongia Viral Video: जानिए कौन हैं प्रियंका मोंगिया! जीवन परिचय, माता-पिता, पति 

माही कौर Web Series List –

माही कौर ने बीयर बॉयज़ और वोदका गर्ल्स जैसी वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने Pathshala, Charmsukh Yeh Kaisa Rishta जैसे हॉट वेब सीरीज में भी बोल्डनेस का तड़का लगाया है। वो Palang Tod Web Series में इरोटिक इंटिमेट सीन देने के लिए फेमस हैं। 

माही कौर सालाना कमाई कितनी है?

माही कौर अब तक कई सारी वेब सीरीज में लीड रोल किया है। वह एक वेब सीरीज में काम करने का ₹50000 से ₹80000 एपिसोड लेती है। उनके पास लगभग 30 लाख से 40 लाख की कुल संपत्ति बताई जाती है। 

Also Read  Tejasswi Prakash - करण कुंद्रा की गोद में स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश, वीडियो ने मचाई तबाही

Mahi Kaur Instagram – Click Here 

ये भी देखे – Actress Smrity Sinha Video Viral: जानिए कौन हैं स्मृति सिन्हा! जीवन परिचय, माता-पिता, पति 

Leave a Comment