Siya KakkarDeath: आखिर कौन थी सिया कक्कड़ जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में कर ली खुदकुशी!
Siya Kakkar: किसी भी इंसान की शारीरिक स्थिति को देखकर उसकी मानसिक स्थिति का पता नहीं लगाया जा सकता और इसका सबूत सिया कक्कर (Siya Kakkar Biography) थी। मशहूर टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ इस बात का जीता जागता सबूत है कि लोगों के बर्ताव को देखकर उसके दिमाग दिमाग में क्या चल रहा है इस बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
काफी कम समय में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सिया कक्कड़ ने महज 16 साल की उम्र में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, हालांकि इन बातों को अब 3 साल से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन इन्हें बुलाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है, क्योंकि सिया कक्कड़ (Siya Kakkar Death) को लोग अक्सर हस्ते-मुस्कुराते देखते थे और उन्होंने ऐसा कदम कैसे उठा लिया उसने हर किसी को हैरान कर दिया था।
3 साल पहले की थी खुदकुशी!
9 सितंबर सन् 2004 को दिल्ली एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी सिया कक्कड़ के टिकटॉक पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे, वही इंस्टाग्राम पर भी इन्हें 1.34 लाख से ज्यादा लोग फॉलो किया करते थे, हालांकि अचानक ही इन्होंने गुरुवार 25 जून 2020 को रात करीब 12 बजे फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया, हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया ये आज तक भी कोई नहीं जानता है।
अपने डांस और एक्सप्रेशन वीडियो से सभी को दीवाना बनाने वाली सिया कक्कड़ ने ये बड़ा कदम उठाने वाले दिन ही इंस्टाग्राम (Siya Kakkar Instagram) और टिकटॉक पर अपनी डांस वीडियो अपलोड की थी जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था, वही उनके परिजनों ने भी बताया था कि वह हर रोज की तरह काफी खुश थी और किसी भी तरह की परेशानी में नहीं लग रही थी। खैर सिया कक्कड़ ने सुसाइड क्यों किया ये राज तो उन्ही के साथ चला गया।
कितनी पढ़ी-लिखी थी सिया कक्कड़!
सिया कक्कड़ की एजुकेशन की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपका बता दें कि सिया कक्कड़ ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही थी, इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की थी, उसके बाद इन्होंने इसी कॉलेज में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया, हालांकि ग्रेजुएशन पुरी होने से पहले ही इन्होंने दुर्भाग्य से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Siya Kakkar Instagram – Click Here
ये भी देखे – Actress Smrity Sinha Video Viral: जानिए कौन हैं स्मृति सिन्हा! जीवन परिचय, माता-पिता, पति