#BlushBlush Trending On Twitter: जानिए ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #BlushBlush, यहाँ देखें कुछ Funny Meme

#BlushBlush Trending On Twitter Check Out Funny Meme: सोशल मीडिया बेहद ही कमाल की चीज है। यहाँ पर आए दिन कभी क्या तो कभी क्या ट्रेंड में आता है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी हर दिन कुछ नया ट्रेंड में आता है। ट्विटर पर रोजाना नए नए हैशटैग ट्रेंड में आते हैं। जिस हैशटेग का इस्तेमाल करते हुए कम समय में ज्यादा लोग ट्वीट करते हैं वह ट्रेंड में आता है। इनमे से कुछ ट्रेंड के पीछे कोई मकसद या उद्देश्य होता है, तो कुछ बेबुनियाद होते हैं। ऐसा ही एक हैशटेग #BlushBlush अभी ट्रेंड में चल रहा है। ट्विटर पर इस हैशटैग को लेकर हजारो ट्वीट हो चुके हैं।

Why #BlushBlush Is Trending On Twitter: क्यों हो रहा है ट्विटर पर #BlushBlush ट्रेंड?

ट्विटर पर Blush Blush ट्रेंड होने का कोई खास कारण नहीं है। यह हैशटेग बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ में देखना पसंद करने वाले उनके फैंस चला रहे हैं। उनके फैंस ट्विटर पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ‘BB का मतलब बिग बॉस नही है बल्कि ब्लश ब्लश हैं। जब हम सिडनाज़ियन्स तुम दोनों को साथ मे देखते हैं तब हम ब्लश करने लगते हैं’। बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को साथ में सिडनाज कहा जाता है, और इनके फैंस खुद को सिडनाजियन्स बोलते हैं। यहाँ देखें कुछ मीम्स

https://twitter.com/Savya_Edits/status/1341778869628489728

https://twitter.com/tuhsirfmeraahai/status/1341695265112084480

सिद्धार्थ और शहनाज के गाने को मिले 6 करोड़ से अधिक व्यूज

बिग बॉस 13 में बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज को एक कपल के रूप में दिखाया गया है। लोगों ने इस कपल को खूब पसंद किया है। अब इन दोनों का नाम सिद्धार्थ और शहनाज साथ में जोड़कर इन्हें ‘सिडनाज’ कहा जाता है। हाल ही में यह दोनों देसी म्यूजिक फैक्ट्री के द्वारा बनाये गए गाने ‘शोना शोना’ की वीडियो में आये थे। यह गाना टोनी कक्कर ने गाया जिसकी लिरिक्स का तो मजाक उड़ाया गया लेकिन वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है। इस गाने ने अब तक यूट्यूब पर 62 मिलियन व्यूज यानी कि 6 करोड़ 20 लाख व्यूज प्राप्त कर लिए हैं। गाने को रिलीज हुई अभी पूरा एक महीना भी नहीं हुआ।

Leave a Comment