सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल होने लगता हैं, वायरल हो रही चीजों में से कुछ केवल मजे के लिए होते हैं तो कुछ के उद्देश्य होते हैं तो वही कुछ के पीछे गंभीर कारण होते हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान को बॉयकट करने के लिए #BoycuttKareenaKhan ट्रेंड हो रहा हैं। यह ट्रेंड इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए या फिर मनोरंजन के लिए नहीं चल रहा बल्कि इसके पीछे एक विशेष कारण है और इस लेख में हम उसी कारण इसके बारे में बात करेंगे।
#BoycuttKareenaKhan क्या हैं और यह ट्रेंड क्यों हो रहा हैं?
वर्तमान में ट्विटर और फेसबुक सहित लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की
लोकप्रिय अभिनेत्री करीना कपूर खान को बॉयकट करने के लिए #BoycuttKareenaKhan कैटरिंग चलाया जा रहा है। इस हैशटैग का उपयोग करते हुए लोग अभिनेत्री करीना कपूर खान को रोल करते हुए उनकी निंदा कर रहे हैं और इस हैशटैग को लगातार ट्रेंड मिला रहे हैं। दरअसल हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री करीना कपूर खान ने माता सीता का रोल करने के लिए 12 करोड़ रुपये की मांग की थी। खबर आते ही तेजी से वायरल होने लगी और लोग करीना कपूर का बॉयफ्रेंड करने के लिए मांग करने लगे।
दूसरे धर्म की एक्ट्रेस को सीता माता के किरदार में नहीं देखना चाहते कुछ समर्थक
https://twitter.com/manuyadavbjp/status/1403603087256788992?s=20
यह पहली बार नहीं हो रहा जब धार्मिक भावनाओं को लेकर किसी कलाकार को विरोध झेलना पड़ रहा है क्योंकि इससे पहले भी कई फिल्में ऐसी आई जिसमें कुछ विशेष धर्मों के समर्थकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया तो ऐसे ने समर्थकों ने कलाकारों और निर्माताओं के प्रति विरोध दिखाया। सीता माता के किरदार के लिए करीना कपूर खान ने 12 करोड़ मांगे हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन इसके अलावा विरोध का एक बड़ा कारण उनका दूसरे धर्म का होना मिलेगी काफी सारे समर्थक चाहते हैं कि सीता माता के रोल के लिए केवल एक हिंदू एक्ट्रेस को भी कास्ट किया जाना चाहिए।