Why Was Google Gmail YouTube Down: गूगल की सभी सर्विस हुई क्रैश, 40 मिनट तक बंद रहे यूट्यूब-जीमेल, जानिए क्या है वजह

Why Was Google Gmail Down, YouTube Outage Reason: हाल ही ने सोमवार को डिजिटल दुनिया में  हैरान कर देने वाली घटना घटी। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माने जाने वाली गूगल का सर्वर करीब 40 मिनट तक क्रेश रहा। इन 40 मिनट में गूगल का कोई भी एप जैसे कि यूट्यूब, जीमेल और यहां तक कि गूगल डॉक्स जैसे एप्लीकेशन भी क्रैश रहे। लॉगिन और एक्सेस में भी सभी एप में परेशानी रही। भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.26 बजे से लेकर 6.06 तक गूगल की सभी सर्विस बन्द रही। इस समय पर गूगल की करीब 19 सर्विस और एप बन्द रही।

Why Is Google Gmail Was Down

यूट्यूब पर नहीं हुआ 20 हजार घंटे का अपलोड

विकिपीडिया पर मौजूद आधिकारिक रिपोर्ट की मानें तो यूट्यूब पर हर 60 सेकेंड में 500 घंटे की वीडियो अपलोड होती है। इस हिसाब से अगर यूट्यूब 40 मिनट बन्द रहा तो करीब यूट्यूब पर 20 हजार घंटे का डेटा अपलोड नहीं हुआ। इस दौरान करीब 50 लाख करोड़ यूज़र्स ई-मेल भी नहीं भेज सके और रिसीव भी नहीं कर सके। कुछ लोग यूट्यूब के हुए नुकसान के बारे में अंदाज लगा रहे है तो ऐसे में कहा जा रहा है कि यूट्यूब को इस 40 मिनट के क्रेश में करीब 9.91 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि यूट्यूब प्रत्येक मिनट करीब 32 हजार डॉलर यानी कि करीब 23.53 लाख रुपये कमाता है।

Why Is Google Gmail Was Down

जानें क्या थी सर्विस डाउन होने की वजह

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कम्पनी है, जो अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। ऐसे में गूगल की सर्विसेज का डाउन होना कुछ लोगों के लिए झटका था, तो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर मिम्स भी बनाये। गूगल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि इंटरनल स्टोरेज कोटा इश्यू के चलते सर्विसेस बंद हुईं थी। इस दौरान कंपनियों  को गूगल सर्विसेस पर लॉग इन करते समय ऑथेंटिकेशन की समस्या से भी जूझना पड़ा। खैर, 40 मिनट के बाद वापस से सब कुछ सामान्य हो गया और गूगल की सर्विसेज को रिकवर कर लिया गया। गूगल ने यह भी कहा कि इस समय इन्वेस्टिगेशन जारी है ताकि भविष्य में कभी इस प्रकार की दुविधा का सामना न करना पड़े।

Why Is Google Gmail Was Down

गूगल की यह 19 सेवाएं हुई डाउन

गूगल के सर्वर क्रेश होने के दौरान गूगल की कुछ सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बन्द रही। गूगल के लगभग सभी एप क्रेश हो गए और यूजर उनमें लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। जिन सेवाओं को नुकसान झेलना पड़ा, वो जीमेल, यूट्यूब, कैलेंडर, एडसेन्स, एनालिटिक्स, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क और वॉइस थी। कुछ बेहतरीन तकनिकीयों की वजह से गूगल का सर्च इंजन और मैप लगातार चलता रहा।

जानें क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया

गूगल की सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। गूगल की सेवाओं के बंद होने का लोगों पर काफी असर पड़ा और इसको लेकर लाखों लोगों की प्रतिक्रिया आई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर करीब 13 लाख ट्वीट गूगल की सेवाओं को बंद होने को लेकर हुए। यह ट्वीट मात्र 40 मिनट के अंदर अंदर हुए थे। कुछ टेक एक्सपर्ट्स का कहना था कि जब यूट्यूब नहीं चल रहा था तब भी इनकॉग्निटो में यूट्यूब को चलाया जा सकता था।

Leave a Comment