Best Investment Options: इन 5 निवेश विकल्प के द्वारा बैंक एफडी से भी ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं, जानिए कैसे?

Best Investment Options: बचत और जमा की बात करें तो एफडी यानि कि फिक्स्ड डिपोसिट स्कीम भारतीयों में सबसे लोकप्रिय मानी जाती है। इसे लोग सुरक्षित भी मानते हैं और यह तय समय पर रिटर्न भी दे देती है। परन्तु पिछले कुछ सालों में FD पर व्याज दरों में कटौती देखते को मिली है। देश के मुख्य बैंको के एफडी की व्याज दरों में भी पिछले 12 वर्षों में काफी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा  एफडी के साथ कुछ रिस्क फेक्टर्स भी होते हैं। इसी वजह से अब एफडी (FD) पर लोगों का आकर्षण भी कम हो रहा है, और लोग निवेश के दूसरे विकल्प तलाश कर रहे हैं। ऐसे में आज कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में जानेंगे जिनमें मिल सकता है बैंक FD से भी अधिक रिटर्न:

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) मौजूदा समय में अपने कस्टमर्स को 7.4 फीसदी की व्याज दर प्रदान कर रही है। अगर आप भी इस स्कीम के अंतर्गत अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको न्यूनतम राशि 1,000 रुपये देनी पड़ेगी। वो सभी व्यक्ति जो 60 वर्ष से अधिक के हैं वो इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से अपने खाते संचालित कर सकते हैं। इसमें अधिकतम 15 लाख रूपये से ज्यादा नहीं रखा जा सकता है। इस स्कीम के लिए 5 वर्ष की लॉक-इन अवधि होती है। मैच्योरिटी खत्म होने के बाद अकाउंट को 3 साल आगे के लिए बढ़ाया जा सकता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एक छोटी बचत योजना है जो पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 100 रूपये के साथ भी निवेश किया जा सकता है और अपनी क्षमता के अनुसार कितना भी अमाउंट इन्वेस्ट किया जा सकता है। इस समय NSC ग्राहकों को 6.8 फीसदी का ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इसमें खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रूपये है। 10 वर्ष से अधिक के आयु का कोई भी व्यक्ति इसमें अकाउंट ओपन कर सकता है। यह योजना उन लोगों के लिए उपयोगी मानी जाती है जो अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना चाहते हैं।

कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट (Corporate FD)

यह एक टर्म डिपाजिट होता है जिसमें एक तय अवधि में तय व्याज के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है। इस योजना में सालाना 7 या 8 फ़ीसदी रिटर्न मिल जाता है। कॉर्पोरेट एफडी में बैंक की तुलना में व्याज दर ज्यादा होता है परन्तु जोखिम भी अधिक होता है। यह कंपनियों के कारोबार से जुड़ा होता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो अधिक रिटर्न के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं। यह योजना बिल्कुल वैसे ही काम करती है, जैसे बैंक एफडी। इसके लिए फॉर्म कंपनी जारी करती है और इसे आनलाइन भी भरा जा सकता है।

किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र (KVP) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, इसमें एक अवधि में पैसा दोगुना हो जाता है। केवीपी इस समय 6.9 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इस समय इसका मेच्योरिटी पीरियड 124 महीने है। इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का किया जाता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। खासतौर पर यह योजना किसानों के लिए बनायी गयी है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा यह स्कीम नाबालिगों के लिए भी मैजूद होती है, जिसकी देखरेख पेरेंट्स को करना होता है।

स्मॉल फाइनेंस बैंक FD

मुख्य बैंकों की उपेक्षा स्मॉल फाइनेंस बैंक पर की गई एफडी पर ज्यादा व्याज मिल जाता है। Small Finance Bank FD पर 8 से 9 फीसदी के बीच व्याज दिया जाता है। इन बैंकों की एफडी पर निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Comment