Women’s T20 Challenge 2020 Schedule, Teams, Squad, Players List: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स क्रिकेट है। इस देश में ना तो क्रिकेट खेलने वालों की कोई कमी है और ना ही क्रिकेट को देखने वालों की। यही कारण है कि भारत के मुख्य क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल होता है जबकि अन्य स्पोर्ट्स प्लेयर्स को इतना खास ध्यान नहीं मिल पाता। भारत के लोग न केवल आईपीएल और वर्ल्ड कप जैसे मैचों के लिए एक्साइटिड रहते हैं बल्कि बीसीसीआई के द्वारा होने वाले महिला T20 चैलेंज के लिए भी उत्साहित रहते हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने महिला T20 चैलेंज का शेड्यूल (Women’s T20 Challenge Schedule) जारी कर दिया है।
Women’s T20 Challenge 2020 Venue, Timing: UAE में होगा महिला टी-20 चैलेंज मैच
भारत में इस समय कोरोनावायरस के कारण बड़े लेवल का क्रिकेट मैच करना संभव नहीं है जिसकी वजह से अधिकतम मैच यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में किये जा रहे हैं। बता दें कि वर्तमान में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच भी UAE में ही कराए जा रहे हैं। बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस साल के महिला T20 चैलेंज मैच भी UAE में ही कराए जाएंगे। इन मैच में 3 टीमें वेलोसिटी, सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेने वाली हैं। यह मैच 4 से 9 नवम्बर के बीच कराए जाएंगे।
Women’s T20 Challenge 2020: पहला मैच होगा सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच में
जो लोग क्रिकेट के शौकीन हैं उन्हें यह बात पता ही होगा कि महिला T20 चैलेंज, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ के दौरान खेला जाता हैं। इंडियन प्रीमियर लीग इस बार UAE में खेला जा रहा है और यही कारण है कि महिला T20 चैलेंज को भी UAE में ही खेला जाएगा। बता दें कि इस साल के महिला T20 चैलेंज का पहला मैच पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच में खेला जाएगा।
Women’s T20 Challenge Team & Captains: इन खिलाड़ियों को बनाया गया कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों की तरह वूमेन T20 चैलेंज (Woman’s T20 Challenge) की टीमों में भी अलग अलग महिला कप्तान होती हैं। यह कप्तान बदलती रहती हैं। बता दें कि इस बार मिताली राज वेलोसिटी की, हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की और स्मृति मंधाना ट्रेलब्रेजर्स की कप्तानी करेगी। इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले साल भी टीमों की कप्तानी भी की थी। बता दें कि इस बार प्रत्येक टीम में 4 विदेशी खिलाड़ियों को भी रखा गया है।
Women’s T20 Challenge 2020 Schedule: 4 मैच का होगा टूर्नामेंट
बता दें कि इस साल महिला टी20 चैलेंज मैच के टूर्नामेंट में 4 मैच होंगे। 4 नवम्बर को सुपरनोवाज वेलोसिटी के खिलाफ खेलेगी। 5 नवम्बर को वेलोसिटी ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ खेलेगी। 7 नवम्बर को ट्रेल ब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच में मैच होगा। इसके बाद आखिर में 9 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जायेगा।
- 04 नवम्बर – सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी
- 05 नवम्बर – वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र्स
- 07 नवम्बर – ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज
- 09 नवम्बर – फाइनल
Women’s T20 Challange 2020 Squad: जानें किस टीम में है कौन सी खिलाड़ी?
वीमेन टी20 चैलेंज (Woman’s T20 Challenge) में वर्तमान में 3 ही टीम हैं। इन टीमों का नाम सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी है।
वेलोसिटी: वेलोसिटी टीम में कप्तान मिताली राज सहित वेदा कृष्णमूर्ति, शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनघा जैसी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
ट्रेलब्लेजर्स : ट्रेलब्लेजर्स में कप्तान स्मृति मंधाना सहीत दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, ऋचा घोष, डी. हेमलता, नुजहत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चैथम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम शामिल हैं।
सुपरनोवाज : तीसरी टीम सुपरनोवाज में कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया, शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, पूजा कुमारी। अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक आदि ख़िलाडीई शामिल हैं।